Saif Ali Khan पर हमला करने वाले की फोटो आई सामने, वीडियो में सीढ़ियों से भागता दिखा
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। हमलावर को सीसीटीवी में सीढ़ियों से भागते हुए साफ देखा जा सकता है। इसका वीडियो भी आ गया है।
Saif Ali Khan Attacker Photo: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। हमलावर को सीसीटीवी में सीढ़ियों से भागते हुए साफ देखा जा सकता है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है।
इस वीडियो में आरोपी बिल्डिंग की सीढ़ियों से नीचे की ओर भागता दिख रहा है। वो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे से अंजान था। इसी में हमलावर की तस्वीर कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी 16 जनवरी की रात को 2:30 बजे सीढ़ियों से भागता दिख रहा है।
इसी फुटेज के आधार पर मुंबई पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस की 10 टीम्स मामले की जांच कर रही है। उनकी टीम हमलावर के घर भी गई, लेकिन वो अपने घर पर नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि सैफ की बिल्डिंग के बगल वाली बिल्डिंग से हमलावर उनके घर में घुसा था।
इससे पहले पुलिस ने अपने बयान में बताया था कि हम इस मामले में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में दो शख्स नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस के लिए ये कह पाना मुश्किल हो रहा है कि आखिर इन दोनों में से अभिनेता पर हमला करने वाला कौन है? पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हमलावर ने सैफ की घरेलू सहायिका पर हमला किया। इस दौरान बीच-बचाव में आए अभिनेता को भी चोट लग गई। सैफ पर छह बार चाकू से वार हुआ है, इसमें से दो जख्म काफी गहरे हुए हैं। उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब उनकी हालत स्थिर है। उनकी सर्जरी सफल हो गई है। सैफ अभी आईसीयू वार्ड में हैं।