scriptएनकाउंटर स्पेशलिस्ट पहुंचे सैफ अली खान के घर, पूरे मामले की करेंगे जांच | Saif Ali Khan stabbing in attempted investigate encounter specialist daya nayak reached home | Patrika News
बॉलीवुड

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पहुंचे सैफ अली खान के घर, पूरे मामले की करेंगे जांच

Saif Ali Khan health Update: सैफ अली खान पर हमलावरों ने 6 वार किए और उन्हें घायल कर दिया। जहां वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं वहीं अब उनके घर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक पहुंचे हैं। उन्हें देख लोगों के मन में कई सवाल आ रहे हैं।

मुंबईJan 16, 2025 / 03:03 pm

Priyanka Dagar

Saif Ali Khan News

Saif Ali Khan News

Saif Ali Khan injured in knife attack at Mumbai home: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इस समय मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट हैं। बुधवार देर रात उनके घर कुछ चोर घुस आए थे और उन्होंने सैफ पर 6 बार चाकुओं से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। जहां पूरा बॉलीवुड इस खबर के बाद परेशान हैं वहीं, अब एनकाउंर स्पेशलिस्ट दया नायक को सैफ के घर देख उनके फैंस भी हैरान हो रहे हैं। सैफ पर हमले के बाद से ही उनके घर को पुलिस ने सील किया हुआ है। मुंबई पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही हैं, अलग-अलग एंगल से सैफ पर हुए हमले की जांच की जा रही है। अब ऐसे में दया नायक के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। 

सैफ अली खान के घर पहुंचे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट (Saif Ali Khan attacked News)

दया नायक एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट है। वहीं, अब रिपोर्ट्स की मानें तो महाराष्ट्र सरकार ने इस पूरे मामले को पूरी तरह से एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक के हाथ में दे दिया है। वो सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच करेंगे। अब खबरें आ रही है कि सैफ अली खान पर इस हमले के बाद पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और पूछताछ की जा रही है। खबर ये भी है कि सैफ अली खान के घर के नौकरों से भी पुलिस पूछताछ करेगी। 
यह भी पढ़ें

सैफ अली खान नहीं थे बदमाशों का पहला निशाना? फिर क्यों हमलावरों ने किए 6 वार…

सैफ अली खान की हेल्थ पर आई बड़ी अपडेट (encounter specialist daya nayak)

बता दें कि सैफ अली खान पर ये हमला क्यों हुआ इसका पता नहीं चल पाया है लेकिन सोर्स की मानें तो लोग चोरी के इरादे से घुसे थे और वह सैफ के घर के नौकर से बहस कर रहे थे, तभी सैफ बाहर आ गए और उन्होंने सैफ अली खान पर हमला कर दिया। सैफ को आनन- फानन में मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं, अब खबर है कि सैफ पूरी तरह से सुरक्षित हैं।  

Hindi News / Entertainment / Bollywood / एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पहुंचे सैफ अली खान के घर, पूरे मामले की करेंगे जांच

ट्रेंडिंग वीडियो