बरसों बाद Malaika Arora के तलाक पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, धोखे पर बोलते हुए दी ये सलाह
Malaika Arora News: हाल ही में सलमान खान अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट डंब बिरयानी में नजर आए। इस दौरान उन्होंने जमकर अपने करियर और मलाइका अरोड़ा के डिवोर्स पर बात की। आइए जानते हैं, इस दौरान क्या कुछ कहा?
Malaika Arora News: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने हाल ही में अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट ‘डंब बिरयानी’ में पहली बार भाग लिया। इस पॉडकास्ट में उन्होंने बहुत से मुद्दों पर अपनी राय रखी। भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट में उनके दोस्त भी साथ थे।
सलमान ने न सिर्फ अपनी मूवी और करियर को लेकर बात की, बल्कि रिश्तों और पारिवारिक जीवन के बारे में भी खुलकर बातचीत की। उनका यह पॉडकास्ट इंटरव्यू सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं सलमान ने इस दौरान क्या कुछ कहा?
Arbaaz-Malaika अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने 1998 में शादी की थी, लेकिन 20 साल बाद 2017 में उनका तलाक हो गया। इस पर सलमान ने कहा कि किसी भी रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन इसे निभाने के लिए समझदारी और आपसी सामंजस्य जरूरी होता है। उन्होंने इशारों-इशारों में यह भी कहा कि रिश्तों में जब तक दोनों लोग एक-दूसरे का सम्मान करते हैं, तब तक चीजें सही रहती हैं।
पॉडकास्ट में सलमान खान रिश्तों में विश्वास और धोखे को लेकर खुलकर बोले। उन्होंने कहा, ”कभी मत कहो कि किसी ने तुम्हें धोखा दिया। असल में तुमने ही उस पर जरूरत से ज्यादा भरोसा किया।”
उन्होंने आगे बताया कि कुछ लोग आपके भरोसे को हमेशा निभाएंगे, लेकिन कुछ लोग सालों तक आपको बेवकूफ बनाते रहेंगे और आपको इसका अहसास बहुत देर से होगा। सलमान ने यह भी कहा कि अगर कोई इंसान बार-बार मौका देने के बाद भी नहीं बदलता तो उसे छोड़ देना ही सही होता है। हालांकि, उन्होंने यह भी सलाह दी कि किसी के लिए मन में दुर्भावना नहीं रखनी चाहिए। हर इंसान का अपना सफर होता है और हमें उन्हें उनकी राह पर चलने देना चाहिए।
पॉडकास्ट के दौरान जब अरहान खान ने अपना करियर प्लान शेयर किया तो सलमान ने उनसे सवाल किया। ”अगर तुम रेस्टोरेंट खोलना चाहते हो तो वे सभी क्लासेज जो तुमने जॉइन की थीं, उनका क्या? फाइटिंग और जिमनास्टिक्स का रेस्टोरेंट में क्या करोगे?”
इसके बाद सलमान ने उन्हें समझाया कि जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए खुद पर काम करना जरूरी है। उन्होंने अरहान को सलाह दी कि वह अपने दम पर खड़े हों, क्योंकि भविष्य में उनका भी एक परिवार होगा, जिसकी जिम्मेदारी उन्हें उठानी होगी।
सलमान खान के ये विचार लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। खासकर, उनका ‘कभी मत कहो कि किसी ने तुम्हें धोखा दिया’ वाला बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस उनकी इस सोच की तारीफ कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने रिश्तों को लेकर एक सच्ची और गहरी बात कही है।
सलमान खान की यह सलाह सिर्फ अरहान खान के लिए नहीं, बल्कि हर किसी के लिए है जो रिश्तों में विश्वास और धोखे को लेकर उलझन में रहते है। उनका मानना है कि इंसान को दूसरों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा नहीं करना चाहिए और अगर कोई बार-बार दिल दुखाए तो उसे जाने देना ही बेहतर होता है।