scriptKing Movie Update: शाहरुख की ‘किंग’ में इस फेमस एक्ट्रेस की हो सकती है एंट्री, पहले भी कर चुकीं है उनके साथ काम | Shahrukh Khan Movie King deepika padukone entry role and story details out in hindi | Patrika News
बॉलीवुड

King Movie Update: शाहरुख की ‘किंग’ में इस फेमस एक्ट्रेस की हो सकती है एंट्री, पहले भी कर चुकीं है उनके साथ काम

Shahrukh Khan Movie King New Actress: शाहरुख खान की फिल्म किंग एक बार फिर चर्चा में है। किंग में सुहाना खान की मां ये फेमस एक्ट्रेस बन सकती हैं।

मुंबईApr 07, 2025 / 03:30 pm

Priyanka Dagar

Shahrukh Khan Movie King

शाहरुख खान की किंग में इस फेमस एक्ट्रेस की हुई एंट्री

Shahrukh Khan Movie King: बॉलीवुड एक्टर किंग खान यानी शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म किंग को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी फिल्म में फेमस एक्ट्रेस जो इस समय मैटरनिटी लीव पर हैं, उनकी एंट्री हो सकती है। ये शाहरुख खान के साथ एक नहीं लगभग 9 फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। ऐसे में कहा जा रहा किंग खान की फिल्म किंग में भी यही सुपरस्टार हो सकती हैं। यह कोई और नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण हैं। खबर है एक बार फिर पर्दे पर शाहरुख खान के साथ दीपिका नजर आ सकती हैं। इस खबर के आते ही सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। 

शाहरुख खान की फिल्म किंग में दीपिका पादुकोण आ सकती हैं नजर (Shahrukh Khan Movie King Deepika Padukone)

शाहरुख खान जवान फिल्म के बाद साल 2023 से ही ब्रेक पर है। वह जवान फिल्म के बाद से ही अपनी फिल्म किंग में जुट गए थे। अब धीरे-धीरे किंग की स्टारकास्ट से पर्दा हट रहा है। सुहाना खान फिल्म किंग से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं। ऐसे में बाप-बेटी की जोड़ी फैंस को दिखाई देगी। अब कहा जा रहा है कि फिल्म किंग में दीपिका पादुकोण सुहाना खान की मां के किरदार में नजर आ सकती हैं, वहीं अभिषेक बच्चन फिल्म में खूंखार विलेन बनने वाले हैं। 
यह भी पढ़ें

फायदे के लिए दोस्ती…तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा से ब्रेकअप के बाद रिश्तों पर की बात

Shahrukh Khan Movie King Deepika Padukone

दीपिका पादुकोण बनेंगी सुहाना खान की मा? (Deepika Padukone In King Movie)

बता दें, दीपिका पादुकोण की किंग में एंट्री की खबर पीपिंगमून पर छपी खबर के बाद आई है। कहा ये भी जा रहा है कि शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद ने दीपिका पादुकोण को किंग के लिए लॉक कर दिया गया है। इस पिक्चर को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स प्रोडक्शन वाले मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका पादुकोण सुहाना खान की मां का रोल तो करेंगी ही साथ ही वह शाहरुख खान की एक्स लवर भी होंगी, लेकिन वह इस फिल्म में केवल कैमियो करेंगी। इस फिल्म को एक रिवेंज एक्शन थ्रिलर बताया जा रहा है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / King Movie Update: शाहरुख की ‘किंग’ में इस फेमस एक्ट्रेस की हो सकती है एंट्री, पहले भी कर चुकीं है उनके साथ काम

ट्रेंडिंग वीडियो