सिंगल हैं Kartik Aaryan, 50 करोड़ रुपये फीस पर भी तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरे पास कोई…
Kartik Aaryan Relationship: कार्तिक आर्यन का नाम हाल फिलहाल में एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ जुड़ा, लेकिन अब उन्होंने क्लीयर कर दिया है कि वो सिंगल हैं और साथ ही बताया है कि उनकी फीस कितनी है।
Kartik Aaryan Relationship: कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के उभरते हुए सितारे हैं। उन्होंने कई हिट फिल्मों कई एक्ट्रेस के साथ काम किया। उनका नाम भी बहुत सी एक्ट्रेस से जुड़ा, हाल फिलहाल में एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ जुड़ा, लेकिन अब उन्होंने क्लीयर कर दिया है कि वो सिंगल हैं। साथ ही उन्होंने अपनी फीस को लेकर भी लेटेस्ट इंटरव्यू में बात की है।
हाल ही में खबरें आई थी कि ‘चंदू चैंपियन’ और ‘भूल भुलैया 3’ की सफलता के बाद कार्तिक आर्यन ने अपनी फीस बढ़ाकर 50 करोड़ रुपये कर दी है। फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया-“क्या मैं अकेला एक्टर हूं जिसे इतनी फीस मिल रही है?”
कार्तिक ने साफ कहा कि इंडस्ट्री में उनका कोई गॉडफादर, मैनेजर या रिलेटिव नहीं है जो उनके बारे में अच्छी बातें फैलाए। उन्होंने कहा-“मेरे पास न कोई अंकल है, न पापा, न बहन और न गर्लफ्रेंड, जो मेरे लिए आर्टिकल्स में पॉजिटिविटी फैला सके।”
इसी के साथ ही उन्होंने ये भी क्लीयर कर दिया कि वो अभी भी सिंगल हैं। उनसे जब पूछा गया कि क्या वो रिलेशनशिप में हैं तो उन्होंने कहा-“मैं फिलहाल सिंगल हूं और डेटिंग नहीं कर रहा हूं। अतीत में मेरी डेटिंग लाइफ के बारे में कई अटकलें थीं, कुछ सच थीं, कुछ सच नहीं।”
कार्तिक ने बताया कि जब कोई आउटसाइडर बिना किसी सपोर्ट के आगे बढ़ता है, तो कुछ लोगों को ये पसंद नहीं आता। ऐसे में कई बार बाहरी सोर्सेस से नेगेटिव न्यूज फैलाने की कोशिश होती है।
कार्तिक की नई फिल्म कब होगी रिलीज
क्रिसमस 2024 पर कार्तिक आर्यन ने अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज देते हुए नई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का ऐलान किया। फिल्म का नाम है ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’। इसका निर्देशन समीर विद्वान कर रहे हैं। इसे सिनेमाघरों में 13 फरवरी 2026, यानी वैलेंटाइन डे से ठीक पहले रिलीज किया जाएगा।