शेफाली जरीवाला की मौत के बाद पुलिस ने की थी पराग त्यागी से पूछताछ
Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला की मौत के बाद पूरी इंडस्ट्री शोक में है। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि एक फिट दिखने वाली एक्ट्रेस महज 42 साल की उम्र में बेहोश होने के बाद कैसे दम तोड़ सकती है? शेफाली की खास दोस्त रही पूजा घई ने पराग त्यागी को लेकर भी बात की है। उन्होंने बताया कि जब मुंबई पुलिस को मौत का मामला संदिग्ध नजर आने लगा तो उन्होंने पराग त्यागी से पूछताछ की। हालांकि, कुछ गड़बड़ न होने की वजह से वह इस मामले से बाहर हो गए, लेकिन मैं काफी डर गई थी।
शेफाली जरीवाला की 27 जून को हुई थी मौत (shefali jariwala Death)
पूजा घई ने बताया, “27 जून को शेफाली जरीवाला की मौत के बाद जब पुलिस पहुंची तो उन्होंने उनके पति पराग त्यागी से पूछताछ की थी। उस समय मुझे बेहद डर लग रहा था कि कहीं पराग इस सब में उलझ न जाएं। वह उस वक्त गहरे शोक में थे और अकेले रहना चाहते थे, लेकिन पुलिस उनसे लगातार सवाल पर सवाल पूछ रही थी, शुक्र है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई।”
किसी सेलिब्रिटी की मौत के बाद परिवार की होती है जिंदगी खराब (Shefali Jariwala Friend Pooja Ghai)
पूजा घई ने आगे कहा, “शेफाली के पति यानी पराग को इस दुखद अनुभव से उबरने का मौका मिलना चाहिए। हमने कई मामलों में देखा है कि जब किसी सेलिब्रिटी की मौत होती है, तो उनके नजदीकी लोगों की जिंदगी जांच और सवालों में ही घिर जाती है, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ और ये राहत की बात है।”
मुंबई पुलिस को नहीं मिले रिपोर्ट में कोई साजिश या हिंसा के सबूत
मुंबई पुलिस के सूत्रों के अनुसार, शेफाली जरीवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई साजिश या हिंसा जैसे सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन फाइनल रिपोर्ट अभी आना बाकी है। फिलहाल किसी आपराधिक एंगल की पुष्टि नहीं हुई है।