scriptहिट या फ्लॉप? 2025 के 6 महीनों में बॉलीवुड फिल्मों देखें का हाल | Hit or Flop? See the state of Bollywood films in the next 6 months of 2025 | Patrika News
बॉलीवुड

हिट या फ्लॉप? 2025 के 6 महीनों में बॉलीवुड फिल्मों देखें का हाल

Bollywood Hit or Flop films: 2025 के 6 महीनों में बॉलीवुड फिल्मों का हाल कैसा रहा है… देखें

मुंबईJul 03, 2025 / 03:35 pm

Shiwani Mishra

हिट या फ्लॉप? 2025 के 6 महीनों में बॉलीवुड फिल्मों देखें का हाल

(फोटो सोर्स: रचनात्मक)

Hit or Flop: बॉलीवुड में काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा हैं। इस दौरान कई फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि कुछ फिल्में ऐसी भी है, जो उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाईं है। तो आइए जानते हैं कि 2025 के 6 महीनों में बॉलीवुड फिल्मों का हाल कैसा रहा है।

देखें बॉलीवुड में हिट फिल्मों का हाल

  1. इनमें से सबसे पहले नंबर पर आता है फिल्म ‘छावा’ इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और दर्शकों से वाहवाही लूटी।
  2. फिल्म ‘रेड 2’ इस फिल्म ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और इसने 235 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है।
  3. ‘सितारे जमीन पर’ ये फैंस के उम्मीदों पर खरी उतरी और इस फिल्म ने अभी तक 198 करोड़ कमा लिए है और ये आंकड़ा अभी और बढ़ रहा है।
  4. फिल्म ‘केसरी 2’ ने दर्शकों के मन में देश भक्ति जगाई। साथ ही फैंस ने इसे काफी पसंद किया है। इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर कुल 143 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की।
  5. सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ ने भी पर्दें पर अपनी वाहवाही लुटी है। इसने कुल 117 करोड़ का बिजनेस किया।
यह भी पढ़ें

नितेश तिवारी की रामायण से रणबीर और यश की पहली झलक आई सामने, पेड़ पर चढ़कर तीर चलाते दिखे राम

इसके साथ ही कुछ फिल्में ऐसी भी रहीं , जो उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं।

  1. फिल्म ‘सिकंदर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 103.45 करोड़ की कमाई की, जो उम्मीदों से बहुत कम रही है।
  2. फिल्म ‘देवा’ ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 51.73 करोड़ रही, और ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई।
  3. कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन सिर्फ 21.75 करोड़ था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / हिट या फ्लॉप? 2025 के 6 महीनों में बॉलीवुड फिल्मों देखें का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो