ब्रेकअप के बाद सिद्धांत चतुर्वेदी को हुआ Sara Tendulkar से प्यार? अफेयर की खबरों ने पकड़ी रफ्तार
Sara Tendulkar And Siddhant Chaturvedi: एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और फेमस क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का नाम साथ में जुड़ा है। ऐसी अफवाहें हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
Sara Tendulkar And Siddhant Chaturvedi Dating Rumours: ‘गली बॉय’ से अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी आजकल न सिर्फ फिल्मों के कारण, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से वायरल हो रही है कि सिद्धांत का दिल क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर पर आ गया है।
फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन दिनों सिद्धांत और सारा तेंदुलकर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। भले ही अभी तक दोनों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इनसे जुड़े एक सोर्स ने कहा-“सिद्धांत और सारा को कई बार एक साथ देखा गया है और उनकी बॉन्डिंग दिन-ब-दिन मजबूत हो रही है।”
सूत्र के अनुसार, उनका रिश्ता शुरुआती दौर में है, इसलिए वो फिलहाल इसे प्राइवेट रखना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर भी दोनों को लेकर काफी बातें हो रही हैं। लोगों को लग रहा है कि बॉलीवुड में एक और पावर कपल बनने वाला है। वहीं कुछ लोग इसे भी गॉसिप बताते दिख रहे हैं।
एक पुराने इंटरव्यू में सिद्धांत ने बताया था कि वो 18-19 साल की उम्र में एक लड़की से रिलेशनशिप में थे, जो करीब चार साल चला। लेकिन उस समय वो एक्टिंग और CA दोनों की तैयारी में व्यस्त थे। तब वो शादी या लंबे रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे। इसलिए उन्हें अपने पहले प्यार को अलविदा कहना पड़ा, जिसे उन्होंने मुश्किल फैसला बताया था।
इससे पहले सारा तेंदुलकर का नाम युवा क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जोड़ा गया था। सोशल मीडिया पर दोनों की एक जैसी पोस्ट्स और कमेंट्स ने इस अफवाह को जन्म दिया था। हालांकि दोनों ने कभी भी इस रिश्ते की पुष्टि नहीं की और बाद में ये सब बातें अफवाह साबित हुई।
‘धड़क 2’ में दिखेंगे सिद्धांत चतुर्वेदी
वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी का नाम अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली से जुड़ा था। वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धांत इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘धड़क 2’ को लेकर भी चर्चा में हैं। इस फिल्म में वो तृप्ति डिमरी के साथ नजर आएंगे। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल कर रही हैं।