scriptSikandar Box Office Collection Day 2: ‘सिकंदर’ ने ईद पर उड़ाया गर्दा, दूसरे दिन कलेक्शन 55 करोड़ के हुआ पार | Sikandar Box Office Collection Day 2 salman khan movie on eid 55 crore cross on monday | Patrika News
बॉलीवुड

Sikandar Box Office Collection Day 2: ‘सिकंदर’ ने ईद पर उड़ाया गर्दा, दूसरे दिन कलेक्शन 55 करोड़ के हुआ पार

Sikandar Box Office Collection Day 2: ‘सिकंदर’ का दूसरे दिन यानी ईद पर ‘छावा’ और ‘एल 2 एम्पुरान’ को जबरदस्त टक्कर देकर धांसू कमाई कर डाली है।

मुंबईApr 01, 2025 / 08:18 am

Priyanka Dagar

Sikandar Box Office Collection Day 2

Sikandar Box Office Collection Day 2

Box Office Collection Day 2: सलमान खान ने जहां एक तरफ अपने फैंस को फिल्म ‘सिकंदर’ के रूप में ईद का तोहफा दिया है, वहीं उनके चाहने वालों ने भी भाईजान को ईदी देकर खुश कर दिया है। ‘सिकंदर’ ने ईद पर यानी रिलीज के दूसरे दिन शानदार कमाई की है। ओपनिंग से ज्यादा सोमवार को ‘सिकंदर’ ने कमाल कर दिखाया है। फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। फिल्म जब से अनाउंस हुई थी तब से ही इसका एक अलग बज बना हुआ था। इसके बाद ट्रेलर से लेकर टीजर ने भी कई रिकॉर्ड बनाए। अब फिल्म भी धुआंधार कमाई कर रही हैं। Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, रिलीज के दूसरे दिन ‘सिकंदर’ ने ‘छावा’ और ‘एल2 एम्पुरान’ को भी पीछे छोड़ दिया है।

सिकंदर ने किया दूसरे दिन शानदार कलेक्शनन (Sikandar Box Office Collection Day 2)

Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ‘सिकंदर’ इन दिनों थिएटर में छाई हुई हैं। ओपनिंग पर भी फैंस के अंदर इसका शानदार क्रेज नजर आया था। वहीं, अब दूसरे दिन पहले दिन से ज्यादा कमाई कर ‘सिकंदर’ एक बार फिर सिकंदर बन गई है। दूसरे दिन यानी 31 मार्च सोमवार को ‘सिकंदर’ ने 29 करोड़ रुपए का आंधी कलेक्शन किया है। इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 55 करोड़ रुपए हो गया है। 
यह भी पढ़ें

‘सिकंदर’ ने ओपनिंग पर मचाया गदर, पहले दिन सलमान ने अपनी इन फिल्मों को पछाड़ा

Sikandar Box Office Collection Day 2

सिकंदर में सलमान संग रश्मिका मंदाना ने किया रोमांस (Sikandar Second day collection)

फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। वहीं इस फिल्म का डायरेक्शन एआर मुरुगादॉस ने किया है। एआर मुरुगादॉस इससे पहले आमिर खान की ‘गजनी’ को डायरेक्ट कर चुके हैं। सलमान खान की इस फिल्म में दमदार एक्शन के साथ-साथ एक भावुक कर देने वाली कहानी भी दर्शकों को इमोशनल कर रही है। फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा प्रतीक बब्बर, सत्यराज और शरमन जोशी, काजल अग्रवाल लीड रोल में हैं। फिल्म का बजट 200 करोड़ बताया जा रहा है। साथ ही मेकर्स को उम्मीद है कि ‘सिकंदर’ के कलेक्शन में अभी और इजाफा हो सकता है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sikandar Box Office Collection Day 2: ‘सिकंदर’ ने ईद पर उड़ाया गर्दा, दूसरे दिन कलेक्शन 55 करोड़ के हुआ पार

ट्रेंडिंग वीडियो