scriptफिर तो ये मरा हुआ समाज है! Chhaava में हिंदुओं पर जुल्म देख भड़कने वालों पर स्वरा भास्कर का तंज | Swara Bhasker comment on chhava and Mahakumbh stampede sparks debate | Patrika News
बॉलीवुड

फिर तो ये मरा हुआ समाज है! Chhaava में हिंदुओं पर जुल्म देख भड़कने वालों पर स्वरा भास्कर का तंज

Swara Bhasker And Chhaava: हाल ही में स्वरा भास्कर ने ‘छावा’ के एक सीन पर लोगों की प्रतिक्रिया और समाज की चुप्पी पर एक पोस्ट किया हैं। इस पोस्ट के बाद कुछ लोग सहमति दिखा रहे तो कुछ लोग जमकर विरोध भी कर रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

मुंबईFeb 19, 2025 / 02:55 pm

Nisha Bharti

Swara Bhaskar

Swara Bhaskar

Swara Bhasker And Chhaava: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में हैं। इस बार उन्होंने विक्की कौशल की फिल्म छावा में छत्रपति संभाजी महाराज पर मुगलों द्वारा किए गए अत्याचार के दृश्य पर लोगों की भावनात्मक प्रतिक्रिया पर तंज कसा है। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं।

स्वरा भास्कर ने क्या कहा?

Swara Bhaskar Post
Swara Bhasker Post
स्वरा ने देर रात एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बिना फिल्म का नाम लिए अप्रत्यक्ष रूप से छावा को लेकर लोगों के गुस्से पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा- ”एक ऐसा समाज जो 500 साल पहले हिंदुओं पर हुई अलंकृत और आंशिक रूप से काल्पनिक फिल्मी यातनाओं से ज्यादा क्रोधित होता है, बजाय भगदड़ और कुप्रबंधन से हुई भयावह मौतों पर। वह एक दिमाग और आत्मा से मरा हुआ समाज है।”
यह भी पढ़ें: Sikandar Poster: सलमान खान की ‘सिकंदर’ का जबरदस्त पोस्टर हुआ रिलीज, लोग बोले- दम है तो..

स्वरा की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। कई यूजर्स ने उनके बयान को मराठा गौरव का अपमान बता रहे हैं तो कुछ ने इसे ऐतिहासिक तथ्यों को नकारने की कोशिश करार दिया।

लोगों ने किया स्वरा का जमकर विरोध

User Comment On Swara Bhasker Post
User Comment On Swara Bhasker Post
स्वरा का ट्वीट सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके इस बयान को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। स्वरा भास्कर के इस बयान पर इंटरनेट पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा- ”स्वरा इसलिए परेशान हैं क्योंकि इस बार फिल्मों में मुगलों का असल इतिहास दिखाया जा रहा है, न कि किसी ताजमहल या मुगल-ए-आजम जैसी इमेजनरी लव स्टोरी!”
यह भी पढ़ें: अस्पताल में भर्ती Hina Khan ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, हाथ में बैंडेज देख फैंस हुए दुखी

वहीं, एक अन्य यूजर ने तीखी टिप्पणी करते हुए लिखा- “स्वरा भास्कर का दुस्साहस देखिए! उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज की शहादत को ‘काल्पनिक’ कह दिया और औरंगजेब की क्रूरता को फेक करार दिया। यह महाराष्ट्र में रहती हैं और फिर भी मराठाओं की गरिमा को नकार रही हैं। ”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / फिर तो ये मरा हुआ समाज है! Chhaava में हिंदुओं पर जुल्म देख भड़कने वालों पर स्वरा भास्कर का तंज

ट्रेंडिंग वीडियो