तमन्ना भाटिया ने अपनी नई फिल्म ओडेला 2 के ट्रेलर लॉन्च पर की दिल की बात
Tamannaah Bhatia Vijay Verma Breakup: बी-टाउन के फेमस कपल रहे तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा दोनों अलग हो चुके हैं। कुछ समय पहले सूत्रों से खबर मिली थी कि तमन्ना शादी करके विजय के साथ सेटल होना चाहती थीं, लेकिन विजय वर्मा अपने करियर पर फोकस करना चाहते थे। जब दोनों का ये तालमेल ठीक नहीं बैठा तो कपल ने अपनी राहें अलग कर ली। अब तमन्ना भाटिया अपनी नई फिल्म ‘ओडेला 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने इसी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर अपने दिल के जज्बात बोल दिए। उन्होंने बताया कि कई लोग सहारा बाहर ढूंढने लगते हैं। अब इसका पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई यूजर्स तमन्ना की तारीफ कर रहे हैं तो कई विजय वर्मा का नाम लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
तमन्ना भाटिया ने ब्रेकअप के बीच कही दिल की बात (Tamannaah Bhatia Vijay Verma Breakup)
तमन्ना भाटिया पिछले 2 साल से विजय वर्मा के साथ थी। दोनों के फैंस कपल की जोड़ी को बेहद पसंद भी करते थे, लेकिन अब ब्रेकअप के बाद सब बदल गया है। ऐसे में अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर तमन्ना भाटिया ने जो कहा उसे सुनकर यूजर्स का कहना है कि एक्ट्रेस ने बिना विजय वर्मा का नाम लिए ब्रेकअप पर दिल की बात बोली दी है। पैप्स ने तमन्ना भाटिया से विजय वर्मा का नाम लिए बिना पूछा कि मुश्किल समय में कैसे काम लिया जाए? ऐसे में एक्ट्रेस ने चौंकाने वाला जवाब दिया है। तमन्ना भाटिया ने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है जब भी जिंदगी में कोई परेशानी आती है तो दुख से गुजरना ही पड़ता है। लोग बाहर सहारा ढूंढते हैं, लेकिन हमें उस समय ये याद रखना चाहिए जो हम बाहर तलाश रहे हैं वह सहारा हमारे अंदर ही है।”
तमन्ना भाटिया करती हैं महादेव की प्रार्थना (Tamannaah Bhatia New Movie)
तमन्ना भाटिया ने आगे कहा, “हर चीज समझने के लिए जो मैंने सीखा है वह महादेव से सीखा है। उन्हें याद कर और उनकी प्रार्थना से सीखा है। हमें जो चाहिए वह हर चीज हमारे अंदर ही है। हमें कहीं बाहर ढूंढने की जरूरत नहीं है। अगर हम झांक कर अंदर देखेंगे तो हमें हमारे सारे प्रश्न के जवाब मिल जाएंगे” वहीं एक जर्नलिस्ट ने तमन्ना से पूछा कि क्या ऐसी कोई पर्सनैलिटी है जिसके ऊपर आप तंत्र-मंत्र से ‘विजय’ हासिल करना चाहती हैं? विजय का नाम सुनकर तमन्ना भाटिया थोड़ी रुकीं और उन्होंने कहा, “आप लोगों पर ही मैं ये सब करना चाहूंगी। फिर पूरे पैपराजी मेरी मुठ्ठी में होंगे। क्या कहते हैं आप लोग कर लें? फिर हर कोई मेरी बात सुनेगा।”