scriptThe Diplomat Box Office: दूसरे दिन बढ़ी ‘द डिप्लोमैट’ की कमाई, जानें जॉन अब्राहम की मूवी का कलेक्शन | The-diplomat-box-office-collection-day-2 John Abraham movie | Patrika News
बॉलीवुड

The Diplomat Box Office: दूसरे दिन बढ़ी ‘द डिप्लोमैट’ की कमाई, जानें जॉन अब्राहम की मूवी का कलेक्शन

The Diplomat Box Office Collection Day 2: जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। इसने दूसरे दिन कितने करोड़ रुपये का बिजनेस किया चलिए जानते हैं। 

मुंबईMar 16, 2025 / 11:28 am

Jaiprakash Gupta

The-diplomat-box-office-collection-day-2 John Abraham movie

The Diplomat Box Office

The Diplomat Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ 14 मार्च को होली के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसकी शुरुआत एवरेज रही। हालांकि, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली, लेकिन ये अभी भी 10 करोड़ के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई।

द डिप्लोमैट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 4.03 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन वीकेंड का फायदा मिलने से फिल्म ने 4.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह, दो दिनों में फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8.53 करोड़ रुपये हो गया है।
यह भी पढ़ें

A.R. Rahman Hospitalized: ए.आर. रहमान को सीने में उठा दर्द, अस्पताल में करवाना पड़ा भर्ती

‘The Diplomat’ की कहानी क्या है?

The Diplomat Box Office Collection Day 2
द डिप्लोमैट फिल्म
शिवम नायर के निर्देशन में बनी ये फिल्म रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है। इसमें इंडियन डिप्लोमैट जेपी सिंह की कहानी दिखाई गई है, जिन्होंने पाकिस्तान में फंसी उज्मा अहमद को भारत वापस लाने के लिए संघर्ष किया था।फिल्म में जॉन अब्राहम ने जेपी सिंह का किरदार निभाया है।
यह भी पढ़ें

John Abraham की ‘द डिप्लोमैट’ ने धीमी शुरुआत के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम

वहीं सादिया खतीब ने उज्मा अहमद का रोल प्ले किया है। ये फिल्म एक इमोशनल और थ्रिलर ड्रामा है, जो दर्शकों को पसंद आ रही है। फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ की कमाई में दूसरे दिन 12.5% की बढ़त देखने को मिली। उम्मीद है कि फिल्म संडे को अच्छी खासी कमाई कर सकती है। 

जॉन अब्राहम के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

जॉन अब्राहम के पास आगे भी कई इंट्रेस्टिंग फिल्में हैं। पहली है’ तेहरान’- ये एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें मानुषी छिल्लर भी नजर आएंगी। ये फिल्म इजरायली डिप्लोमैट पर दिल्ली में हुए अटैक पर आधारित होगी। दूसरी है ‘पठान 2’। बताया जा रहा है कि, जॉन शाहरुख खान की ‘पठान 2’ का भी हिस्सा बन सकते हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / The Diplomat Box Office: दूसरे दिन बढ़ी ‘द डिप्लोमैट’ की कमाई, जानें जॉन अब्राहम की मूवी का कलेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो