script80 किलो मसल्स और हवा में जबरदस्त छलांग! टाइगर श्रॉफ का धमाकेदार वीडियो वायरल | Tiger Shroff video goes viral 80 kg muscles and a tremendous jump in the air | Patrika News
बॉलीवुड

80 किलो मसल्स और हवा में जबरदस्त छलांग! टाइगर श्रॉफ का धमाकेदार वीडियो वायरल

Tiger Shroff Video: टाइगर श्रॉफ का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। 80 किलो मसल्स और हवा में जबरदस्त छलांग लगाते एक्टर को देखा जा सकता है।

मुंबईApr 29, 2025 / 06:27 pm

Saurabh Mall

Tiger Shroff tremendous jump

Tiger Shroff tremendous jump

Tiger Shroff: बॉलीवुड फिटनेस स्टार टाइगर श्रॉफ न सिर्फ अपनी एक्टिंग और डांसिंग के लिए, बल्कि जबरदस्त फिटनेस के लिए भी मशहूर हैं। उनका फिटनेस लेवल इतना शानदार है कि वे अपने बॉडीवेट से तीन गुना अधिक वजन आसानी से उठा लेते हैं। टाइगर अक्सर अपने वर्कआउट से जुड़े वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक नया वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे हैवी वर्कआउट के साथ हवा में ऊंची छलांग लगाते नजर आ रहे हैं।

एक्टर ने शेयर किया वीडियो

इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने मजाकिया अंदाज में कैप्शन में लिखा, ‘काश 80 किलोग्राम से ज्यादा मसल्स वाले शरीर को ऐसे हिलाना आसान होता।’
टाइगर ने वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक ट्रैक में अपनी पहली फिल्म ‘हीरोपंती’ के गाने ‘रात भर’ का इस्तेमाल किया है।

‘हीरोपंती’ से करियर की की थी शुरुआत

टाइगर श्रॉफ ने साल 2014 में फिल्म ‘हीरोपंती’ से करियर की शुरुआत की थी। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस कृति सेनन नजर आई थीं, दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया। इसके बाद वह ‘बागी’ में नजर आए, जिसमें उन्होंने अपने स्टंट और फाइट सीक्वेंस से लोगों को अपना दीवाना बना दिया। उन्होंने ‘ए फ्लाइंग जट्ट’, ‘मुन्ना माइकल’, ‘हीरोपंती 2’, ‘वॉर’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘गणपत’, ‘बागी-2’, ‘बागी 3’ और ‘सिंघम अगेन’ जैसी फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में स्टारडम हासिल किया।

‘बागी 4’ में नजर आएंगे एक्टर

वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘बागी 4’ में दिखाई देंगे। यह ‘बागी’ फ्रैंचाइज की चौथी फिल्म है। हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया, जिसमें वह गंभीर लुक में नजर आए। इस पोस्टर को टाइगर श्रॉफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, ‘जिस फ्रेंचाइजी ने मुझे एक पहचान दी और मुझे खुद को एक एक्शन हीरो के रूप में साबित करने का मौका दिया, अब वही फ्रेंचाइजी मेरी पहचान बदल रही है। इस बार वह निश्चित रूप से पहले जैसा नहीं है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आप लोग उसे उसी तरह स्वीकार करेंगे और प्यार देंगे जैसे आपने आठ साल पहले दिया था।’
फिल्म में टाइगर के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू समेत कई एक्टर्स लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन ए. हर्षा ने किया है, वहीं नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म का निर्माण किया है।
यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को स्क्रीन पर आएगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 80 किलो मसल्स और हवा में जबरदस्त छलांग! टाइगर श्रॉफ का धमाकेदार वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो