scriptवायरल किसिंग वीडियो पर Udit Narayan ने लिए मजे, बोले- उदित की पप्पी… | udit narayan kiss controversy pintu ki pappi viral video | Patrika News
बॉलीवुड

वायरल किसिंग वीडियो पर Udit Narayan ने लिए मजे, बोले- उदित की पप्पी…

उदित नारायण ‘पिंटू की पप्पी’ के ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके पर पहुंचे थे। अपने वायरल किसिंग वीडियो पर भी उन्होंने जवाब दिया।

मुंबईMar 11, 2025 / 01:33 pm

Vikash Singh

Udit Narayan Viral Video: उदित नारायण भारतीय संगीत जगत का पॉपुलर चेहरा। उदित आजकल अपने गाने से अधिक अपने वायरल वीडियो से चर्चा में हैं। आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि उनका नाम विवाद का विषय बन गया है।

पिंटू की पप्पी के ट्रेलर में उदित से हुई सवालों की बौछार

दरअसल उदित नारायण के किसिंग विवाद पर चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है। उदित नारायण हाल ही में पिंटू की पप्पी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए। अपने किसिंग वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भारी आलोचना झेलने वाले गायक ने इस विवाद पर मजाकिया अंदाज में रिएक्ट किया। कार्यक्रम में मौजूद कोरियोग्राफर गणेश आचार्य से बात करते हुए उदित नारायण ने फिल्म के शीर्षक के बारे में चुटकी लेते हुए कहा, “आपकी हब्सुरात टाइटल है, पिंटू की पप्पी। और उदित की पप्पी तो नहीं?
ganesh acharya

दो साल पुराना है वीडियो

उदित ने कहा कि यह एक संयोग है कि संगीत अभी रिलीज हो रहा है। जो वीडियो वायरल हो रहा है वह वास्तव में दो साल पुराना ऑस्ट्रेलिया का है। पिछले महीने उदित नारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर जमकर वायरल हुआ था, जिसने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया था। रिएक्शन का बाढ़ ला दिया था। दरअसल वीडियो में उदित नारायण एक महिला के होठों को चूमते हुए देखे जा सकते हैं। जब वह उनके साथ एक सेल्फी क्लिक करने की कोशिश कर रही होती है।

सेल्फी लेने आई महिला को किस करते हुए दिखाई देते हैं उदित

उदित नारायण स्टेज पर परफॉर्म करते हुए दिखाई देते हैं, जबकि महिला सेल्फी लेने के लिए उनके करीब आती है और उनके गाल पर किस करती है। अगले ही पल, उदित नारायण महिला के होठों पर किस करते हैं, जिससे वह पूरी तरह से हैरान रह जाती है। बाद में उदित नारायण ने एक अखबार से बात की और कहा, “फैंस इतने दीवाने होते हैं हम लोग ऐसे नहीं हैं, हम सभ्य लोग हैं। कुछ लोग इसे प्रोत्साहित करते हैं और इसके जरिए अपना प्यार दिखाते हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / वायरल किसिंग वीडियो पर Udit Narayan ने लिए मजे, बोले- उदित की पप्पी…

ट्रेंडिंग वीडियो