scriptवीर पहारिया और तारा सुतारिया की डेटिंग खबरों पर लगा विराम, पोस्ट ने खोला राज | Veer Paharia and Tara Sutaria's dating news comes to an end | Patrika News
बॉलीवुड

वीर पहारिया और तारा सुतारिया की डेटिंग खबरों पर लगा विराम, पोस्ट ने खोला राज

Veer Paharia and Tara Sutaria: वीर पहारिया और तारा सुतारिया की डेटिंग की अटकलें लगाई जा रही हैं। लेकिन फैंस के लिए जानना ये दिलचस्प होगा कि इन पर सच्चाई कितनी है।

मुंबईJul 03, 2025 / 11:57 am

Shiwani Mishra

वीर पहारिया और तारा सुतारिया की डेटिंग खबरों पर लगा विराम, पोस्ट ने खोला राज

Veer Paharia and Tara Sutaria (फोटो सोर्स : X)

Dating News: वीर पहारिया और तारा सुतारिया के बारे में चर्चा है कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर अलग-अलग तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें एक ही लोकेशन दिखाई दे रही है। इससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे साथ में छुट्टियां मना रहे हैं, और दोनो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अलग-अलग फोटोज भी शेयर कर रहे है। जानना ये दिलचस्प होगा की आखिर इन पर सच्चाई कितनी है।

संबंधित खबरें

दोनो की डेटिंग खबरों पर लगा विराम

फिल्म स्काई फोर्स में अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करले वाले वीर पहारिया ने पिछले मंगलवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया। जिसमें इनके पीछे एक बड़ा सा एक पहाड़ था। वीर पहाड़िया काफी कूल अंदाज में यॉट पर पोज देते हुए दिखाई दिए और ओपन-बटन शर्ट के साथ बॉक्सर और एक कैप भी पहन रखी थी।
बता दें कि इस पोस्ट के कुछ देर के बाद ही तारा सुतारिया ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बिल्कुल सब एक-जैसा पोस्ट किया।

वायरल पोस्ट में नेटिजन्स का कहना है…

जिसपें नेटिजन्स का कहना है कि वे साथ में छुट्टियां मना रहे हैं। लेकिन ये अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। और अब देखना ये है कि दोनों इस बारे में कुछ कहते हैं या नहीं। फिलहाल, फैंस के मन में इन दोनो को लेकर ख्याली पुलाव पकाना शुरु हो गया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / वीर पहारिया और तारा सुतारिया की डेटिंग खबरों पर लगा विराम, पोस्ट ने खोला राज

ट्रेंडिंग वीडियो