दोनो की डेटिंग खबरों पर लगा विराम
फिल्म स्काई फोर्स में अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करले वाले वीर पहारिया ने पिछले मंगलवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया। जिसमें इनके पीछे एक बड़ा सा एक पहाड़ था। वीर पहाड़िया काफी कूल अंदाज में यॉट पर पोज देते हुए दिखाई दिए और ओपन-बटन शर्ट के साथ बॉक्सर और एक कैप भी पहन रखी थी।बता दें कि इस पोस्ट के कुछ देर के बाद ही तारा सुतारिया ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बिल्कुल सब एक-जैसा पोस्ट किया।