scriptHrithik Roshan की फिल्म ‘वॉर 2’ से जुड़ा सीन वायरल, तलवार लिए एक्शन में दिखे एक्टर | War-2-hrithik-roshan-jr-ntr-action-scene-viral-leak | Patrika News
बॉलीवुड

Hrithik Roshan की फिल्म ‘वॉर 2’ से जुड़ा सीन वायरल, तलवार लिए एक्शन में दिखे एक्टर

War 2 Scene: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर-2 का इंतजार फैंस को बेसब्री से है। इसी बीच इसका एक सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

मुंबईMay 04, 2025 / 12:49 pm

Jaiprakash Gupta

War-2-hrithik-roshan-jr-ntr-action-scene-viral-leak

War 2

War 2 Scene: साल 2019 में आई फिल्म ‘वॉर’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। इसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब फिल्म का सीक्वल यानी ‘वॉर 2’ आने वाला है और इस बार टाइगर की जगह साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ऋतिक के साथ नजर आएंगे। 
ये जूनियर एनटीआर की पहली बॉलीवुड फिल्म होगी, जिसके लिए वो पूरी मेहनत कर रहे हैं। फिर चाहे बात फिजीक की हो, हिंदी बोलने की हो या एक्शन सीन्स।

यह भी पढ़ें

ब्रेकअप के बाद सिद्धांत चतुर्वेदी को हुआ Sara Tendulkar से प्यार? अफेयर की खबरों ने पकड़ी रफ्तार

सोशल मीडिया पर लीक हुआ सीन

War 2 Scene
वॉर 2 फिल्म
इसकी शूटिंग अभी चल रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो और कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें ऋतिक रोशन कटाना तलवार लिए नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में आग और वॉर जैसे माहौल वाले सीन हैं, जिससे लग रहा है कि ये फोटो फिल्म ‘वॉर 2’ के सेट से ली गई है।
यह भी पढ़ें

Irrfan Khan के बेटे बाबिल ने रो-रो कर बताई बॉलीवुड की सच्चाई, वीडियो देख इमोशनल हुए फैंस

हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि ये क्लिप कहां से लीक हुई है। लेकिन इससे फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह और बढ़ गया है।

तलवारबाजी करते दिखे ऋतिक रोशन 

पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ऋतिक रोशन फिल्म में एक शानदार तलवारबाजी वाला फाइट सीन करने वाले हैं। अब जो क्लिप वायरल हुई है, वो इस बात की पुष्टि करती नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें

Panchayat 4 का पहला टीजर WAVES 2025 में हुआ लॉन्च, रिलीज डेट से भी उठा पर्दा

बताया जा रहा है कि ये एक्शन सीन मुंबई के अंधेरी इलाके में बनाए गए एक भव्य सेट पर शूट किया गया है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार ऋतिक का एंट्री सीन जापान की एक मौनेस्ट्री में फाइटिंग सीक्वेंस के साथ होगा।

वॉर 2 रिलीज डेट

अगर वायरल वीडियो वाकई फिल्म के उसी सीन का हिस्सा है, तो ये ‘वॉर 2’ के लिए एक बड़ा स्पॉयलर भी हो सकता है। सोशल मीडिया पर ये फोटो ट्रेंड कर रही है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फिल्म की बात करें तो ये आने वाली 14 अगस्त को रिलीज होगी। 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Hrithik Roshan की फिल्म ‘वॉर 2’ से जुड़ा सीन वायरल, तलवार लिए एक्शन में दिखे एक्टर

ट्रेंडिंग वीडियो