scriptWAVES 2025: सैफ अली खान को पसंद है महाभारत, बोले- OTT के लिए लंबी स्टोरी परफेक्ट | WAVES 2025 Saif Ali Khan likes Mahabharata said long stories are best for OTT | Patrika News
बॉलीवुड

WAVES 2025: सैफ अली खान को पसंद है महाभारत, बोले- OTT के लिए लंबी स्टोरी परफेक्ट

Saif Ali Khan In WAVES 2025: सैफ अली खान ने बताया कि उन्हें ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाली फिल्में बेहद पसंद हैं। उन्होंने कहा, “मुझे ऐसी फिल्में पसंद हैं जो दूसरी संस्कृतियों को दर्शाती हों, जैसे जापानी सिनेमा।

मुंबईMay 03, 2025 / 09:18 pm

Vikash Singh


Saif Ali Khan in WAVES: मुंबई में आयोजित ‘WAVES 2025’ समिट में अभिनेता सैफ अली खान ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने नेटफ्लिक्स के सह-सीईओ टेड सारंडोस के साथ बातचीत करते हुए अपनी फिल्मी पसंद और कहानी कहने की शैली पर चर्चा की।

सैफ अली खान को पसंद हैं ऐतिहासिक फिल्में

सैफ अली खान ने बताया कि उन्हें ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाली फिल्में बेहद पसंद हैं। उन्होंने कहा, “मुझे ऐसी फिल्में पसंद हैं जो दूसरी संस्कृतियों को दर्शाती हों, जैसे जापानी सिनेमा। लेकिन अगर सबसे पसंदीदा कहानी की बात करूं, तो मेरे लिए ‘महाभारत’ सबसे महान कथा है। यह अब तक की सबसे प्रभावशाली महागाथाओं में से एक है।”
SAIF ALI KHAN

महाभारत को पर्दे पर देखना चाहते हैं सैफ

सैफ ने कहा कि वह महाभारत जैसी भव्य और युद्ध से भरपूर कहानियों को बड़े स्तर पर पर्दे पर देखना पसंद करेंगे। उनके अनुसार, इस तरह की कहानियां इतिहास को जीवंत कर देती हैं और दर्शकों को एक अलग ही अनुभव देती हैं।
यह भी पढ़ें

Sonu Nigam के खिलाफ दर्ज हुई FIR, कन्नड़ भाषा और लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर लंबी कहानियों को सपोर्ट

सैफ अली खान ने अपनी बातचीत में यह भी कहा कि लंबी कहानियों को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लंबी कहानियों को प्रस्तुत करने का सबसे बेहतर माध्यम हैं।” इस बयान से स्पष्ट है कि सैफ ओटीटी के लिए गहराई और विस्तार वाली कहानियों को उपयुक्त मानते हैं।
SAIF ALI KHAN

‘ओपम’ के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे सैफ अली खान

सैफ अली खान जल्द ही साल 2016 की मलयालम सुपरहिट फिल्म ‘ओपम’ के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को प्रियदर्शन निर्देशित करेंगे। इस रीमेक में सैफ के साथ बॉबी देओल भी अहम भूमिका निभाएंगे। मूल फिल्म में खलनायक का किरदार निभाने वाले समुथिरकानी भी हिंदी वर्जन में महत्वपूर्ण रोल में दिखेंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / WAVES 2025: सैफ अली खान को पसंद है महाभारत, बोले- OTT के लिए लंबी स्टोरी परफेक्ट

ट्रेंडिंग वीडियो