scriptयूपी के इस जिले में इन तारीखों को बंद रहेंगे स्कूल, जिला प्रशासन का बड़ा निर्णय…प्रस्तावित परीक्षाएं भी अगली तिथि को संपन्न होंगी | Patrika News
बदायूं

यूपी के इस जिले में इन तारीखों को बंद रहेंगे स्कूल, जिला प्रशासन का बड़ा निर्णय…प्रस्तावित परीक्षाएं भी अगली तिथि को संपन्न होंगी

बंदायू जिले में सावन माह को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए ट्रैफिक और सुरक्षा पर काफी ज्यादे वर्क किया गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के लिए कांवड यात्रा में सुरक्षा अहम है।

बदायूंJul 12, 2025 / 07:56 pm

anoop shukla

Up news, up police, kanwad

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर बदायूं प्रशासन अलर्ट, इंटेलिजेंस भी सक्रिय

बदायूं जिले में श्रावण मास में शिवभक्तों की भीड़ बढ़ती देख प्रशासन ने सोमवार को ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए बड़ा निर्णय लिया है। DM के निर्देश पर विद्यालयों में छुट्टी घोषित की गई है। DIOS लालजी यादव ने कहा कि 12 व 14 जुलाई, 19 से 21 जुलाई, 26 से 28 जुलाई व दो से चार अगस्त को छह से 12 तक की कक्षाएं विद्यार्थियों के लिए बंद रहेगी।

संबंधित खबरें

सभी स्कूलों में श्रावण मास के शनिवार व सोमवार को अवकाश

यह अवकाश सिर्फ छात्रों के लिए है। स्कूल में शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।इतना ही नहीं अगर किसी स्कूल में एग्जाम आदि होने होंगे वे भी अगली तिथि में होंगे। BSA वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त व सभी बोर्डों स संचालित विद्यालयों में श्रावस मास के प्रत्येक शनिवार व सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है।

बरेली-मथुरा हाईवे वन-वे रहेगा, हाइवे के कट भी रहेंगे बंद

बदायूं जिले में निकलने वाली कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार शाम पांच बजे रूट डायवर्जन लागू किया गया। इस दौरान बरेली-मथुरा हाईवे वन-वे रहेगा। हाईवे के कट पर बांस बल्ली लगाकर बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा भारी व हल्के वाहनों के आवागमन के लिए अन्य मार्गों से वैकल्पिक व्यवस्था की गई हैं, ताकि लोगों को परेशानी न हो।

शिवभक्तों की सुरक्षा के तगड़े प्रबंध, डेढ़ सौ किमी पर लगे 366 CCTV

SSP डॉ. ब्रजेश सिंह ने कहा कि कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए इंटेलिजेंस भी सक्रिय है। इस रूट पर लगभग डेढ़ सौ पुलिसकर्मी सादे ड्रेस में तैनात रहेंगे। इसके साथ ही मुख्य कांवड़ मार्ग डेढ़ सौ किमी है ।इस मार्ग पर 366 सीसीटीवी कैमरे लगवाएं गए हैं। इस मार्ग स्थल पर पड़ने वाले धार्मिक स्थलों पर भी पुलिस की तैनाती रहेगी। जिला प्रशासन ने पांच कंट्रोल रूम बनाए हैं। जिले में पूरे कांवड पथ को छह जोन व 32 सेक्टर में बांटा गया। इसके साथ ही हाइवे मार्ग पर पांच वॉच टाॅवर से भी लगातार निगरानी की जाएगी।

Hindi News / Budaun / यूपी के इस जिले में इन तारीखों को बंद रहेंगे स्कूल, जिला प्रशासन का बड़ा निर्णय…प्रस्तावित परीक्षाएं भी अगली तिथि को संपन्न होंगी

ट्रेंडिंग वीडियो