घटना की सूचना मिलते ही गांव में हर कोई स्तब्ध रह गया और शोक की लहर दौड़ गई कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्य शिवराज गुर्जर ने बताया कि मृतक महावीर आयोजन समिति की सदस्य था। अब इस दुखद घटना के बाद गांव आयोजित होने वार्षिक देवनारायण भगवान के पूर्णाहुति कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है।
हादसे में मृतक महावीर के तीन सन्तान है। दो लड़के एक मनीष केवट व लड़की की शादी हो चुकी है व छोटा लड़का त्रिलोक केवट 19 वर्ष अभी अविवाहित है। हादसे में मां पिता साया सिर से छीन लिया है और अब परिवार के भरण पोषण की जिमेदारी मनीष के कंधों पर आ गई है। मृतक अपनी पैतृक जमीन पर ही खेती किसानी कर जीवनयापन करता था।