श्यामू हरिपुरा मार्ग में घोड़ा पछाड़ नदी पर बनी पुलिया को पार करते समय एक कार पानी में बह गई। उसमें सवार पिता पुत्र कार डूबने से पहले सुरक्षित निकल गए। ग्रामीणों ने बताया कि जावरा रावतभाटा निवासी राजू लाल मीणा अपने पुत्र कुणाल के साथ शुक्रवार रात को श्यामू गांव में अपने परिचित के यहां मिलने जा रहे थे।
बूंदी•Jul 06, 2025 / 12:39 pm•
Narendra Agarwal
नमाना. पानी में बही कार को क्रेन की मदद से बाहर निकालते हुए।
Hindi News / Bundi / Bundi News: पुलिया पार करते समय कार बही, पिता-पुत्र सुरक्षित निकाले