scriptडोकून विद्यालय से सवा दो लाख के कम्प्यूटर व उपकरण चोरी | Patrika News
बूंदी

डोकून विद्यालय से सवा दो लाख के कम्प्यूटर व उपकरण चोरी

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोकून से गुरुवार रात्रि को चोर दो लाख बीस हजार रुपए के कम्प्यूटर व उपकरण चोरी कर ले गए। चोरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरुआत की। रिपोर्ट के अनुसार चोर कम्प्यूटर कक्ष से 14 कम्प्यूटर मॉनीटर, 14 की बोर्ड, 14 यूसबी सेट, 2 सीपीयू, 14 माउस, कम्प्यूर्टरिंग शेयर किट 4 सेट, साइबर नेट डिवाइस एक, प्रोजेक्टर 1, यूपीस पावर 1, पार्ट स्विच विद पेटेल सेट 1 चोर चुराकर फरार हो गए।

बूंदीJul 05, 2025 / 12:34 pm

Narendra Agarwal

डोकून विद्यालय से सवा दो लाख के कम्प्यूटर व उपकरण चोरी

देई. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोकून की कम्प्यूटर कक्ष से चोरी के बाद खाली पडी कम्प्यूटर टेबल।

देई . राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोकून से गुरुवार रात्रि को चोर दो लाख बीस हजार रुपए के कम्प्यूटर व उपकरण चोरी कर ले गए। चोरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरुआत की। रिपोर्ट के अनुसार चोर कम्प्यूटर कक्ष से 14 कम्प्यूटर मॉनीटर, 14 की बोर्ड, 14 यूसबी सेट, 2 सीपीयू, 14 माउस, कम्प्यूर्टरिंग शेयर किट 4 सेट, साइबर नेट डिवाइस एक, प्रोजेक्टर 1, यूपीस पावर 1, पार्ट स्विच विद पेटेल सेट 1 चोर चुराकर फरार हो गए। चोरी हुए उपकरणों की कीमत दो लाख बीस हजार रुपए है।
विद्यालय में गुरुवार रात को 9 बजे तक स्टॉफ कार्मिक बलराम नागर ने पाठ्य पुस्तकें विद्यालय में उतरवाई थी। तब तक चोरी नहीं हुई थी, जिसके बाद चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मौका स्थिति का मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। बूंदी से फोरंसिक टीम ने मौका स्थिति के नमूने जांच के लिए एकत्रित किए। देई थानाधिकारी रामेश्वर जाट ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। फोरंसिक टीम द्वारा जांच के नमूने लिए गए है। चोरों की तलाश की जा रही है।

संबंधित खबरें

बैंक अधिकारी बन बुजुर्ग से ठगे 2.40 लाख रुपए
बूंदी.
शहर के एक बुजुर्ग के साथ मोबाइल में एप डाउनलोड के बहाने बैंक अधिकारी बन ठग ने 2 लाख 40 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली। पीडि़त ने साइबर थाने में शिकायत दी है। जानकारी के अनुसार तंबोलियों की गली निवासी धर्मचंद जैन के पास बैंक अधिकारी बन ठग का फोन आया है कि मैं कस्टमर केयर (बैंक) से बोल रहा हूं। आपके मोबाइल में यूनो एप नहीं चल रहा है। आपने बैंक में शिकायत दी थी। इस पर ठग ने पीडि़त को यूनों एप डाउनलोड करने के लिए एक एप भेजा और कहा कि इसे डाउनलोड कर लो फिर मुझे इसके ओटीपी नंबर बता देना, ताकि में इसको एक्टिवेट कर दूंगा। जिससे आपको बैंक संबंधित सहित आपके खातें की जानकारी घर बैठे मिल जाएगी। पीडि़त के मोबाइल में जैसे एप आया पीडि़त ने डाउनलोड कर लिया।
ठग ने मोबाइल हैंक कर पीडि़त से तीन बार में करके ओटीपी मांग लिए और खाते से 2 लाख 40 हजार रुपए निकाल लिए। ठग ने एफडी के लिए भी धमकाया। गनीमत रही कि पीडि़त सतर्क हो गया ओर उसने तीन लाख रुपए की एफडी ठग को देने के लिए नहीं तुड़वाई। इसके बाद वो सीधा बैंक पहुंचा और खाता ब्लॉक कराया। बाद में साइबर थाने में ठगी की शिकायत देकर राशि बरामद करने की मांग की। इधर, साइबर थाना पुलिस का कहना है किपीडि़त की रिपोर्ट मिली है। प्राथमिक जांच की जा रही है।

Hindi News / Bundi / डोकून विद्यालय से सवा दो लाख के कम्प्यूटर व उपकरण चोरी

ट्रेंडिंग वीडियो