गूंथा पटवार हल्का का झाड़ोल गांव राजस्व रिकार्ड में आनलाइन नहीं होने के कारण इस गांव के लोगों की फार्मर आईडी नहीं बन सकी। शिविर में आए झाड़ोल के काश्तकारों को फार्मर आईडी नहीं बनने पर निराश होकर वापस घर लौटना पड़ा। उल्लेखनीय है कि आनलाइन नहीं होने से झाड़ोल के काश्तकारों को राजस्व सम्बंधित विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
केशवरायपाटन. ग्राम पंचायत भीया में शिविर में 132 किसानों का पंजीयन किया गया। शिविर प्रभारी रोनक हाड़ा ने बताया कि सरकार की सभी योजनाओं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा का लाभ किसानों को इस किसान पहचान कार्ड के आधार पर दी जाएगी। शिविर में ग्राम विकास अधिकारी सोनम नेहरा, हल्का पटवारी चन्द्र शेखर नागर, छोटू लाल जाट, दिनेश कुमार मीणा कृषि पर्यवेक्षक उपस्थित थे।