scriptफार्मर रजिस्ट्री शिविर में किसानों की फार्मर आईडी बनाई | Patrika News
बूंदी

फार्मर रजिस्ट्री शिविर में किसानों की फार्मर आईडी बनाई

कस्बे के निकट ग्राम पंचायत बोरदा काचियान के राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री शिविर का शनिवार को समापन हुआ। शिविर में 534 किसानों का रजिस्ट्रेशन कर फार्मर आईडी बनाई गई व 100 पशुओं का इलाज किया गया। शिविर के अंतिम दिन शनिवार को पंचायत भवन परिसर में सुबह से ही किसानों की भीड़ नजर आईं।

बूंदीMar 02, 2025 / 12:38 pm

Narendra Agarwal

फार्मर रजिस्ट्री शिविर में किसानों की फार्मर आईडी बनाई

झाली जी का बराना कस्बे के निकट बोरदा काछियान ग्राम पंचायत मुख्यालय पर फार्मर आईडी बनाने के लिए लगी किसानों की भीड़।

झाली जी का बराना. कस्बे के निकट ग्राम पंचायत बोरदा काचियान के राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री शिविर का शनिवार को समापन हुआ। शिविर में 534 किसानों का रजिस्ट्रेशन कर फार्मर आईडी बनाई गई व 100 पशुओं का इलाज किया गया। शिविर के अंतिम दिन शनिवार को पंचायत भवन परिसर में सुबह से ही किसानों की भीड़ नजर आईं। इस दौरान शिविर प्रभारी कानूनागो पृथ्वीराज मीणा ने आईडी बनाने में किसानों की सहायता की। उन्होंने बताया कि इस शिविर में चौतरा का खेड़ा, जालेडा, अमरपुरा, कंवरपुरा, ईसरदा, ङ्क्षडगसी, बोरदा काचियान आदि गांव के किसानों ने भाग लिया। इस शिविर में 534 किसानों का पंजीकरण हुआ एवं फार्मर आईडी तैयार करवाई गई।
कृषि पर्यवेक्षक संजीदा खान ने किसानों को मौसमी फसलों की जानकारी दी। शिविर में पटवारी विनोद कुमार यादव, पुष्पा राजपुरोहित, पशुपालन अधिकारी सोनू मीणा, चिकित्सा विभाग से सोनिया गुर्जर, ग्राम प्रशासक हरिमोहन धाबाई,भीमराज गोचर, आरिफ हुसैन आदि मौजूद रहे।
गेण्डोली. कस्बा स्थित अटल सेवा केन्द्र पर तीन दिवसीय फार्मर आईडी पंजीकरण शिविर आयोजित हुआ। शिविर का शुभारंभ पंचायत प्रशासक पदमावती मीणा ने किया। शिविर प्रभारी रायथल तहसीलदार प्रकाश चन्द्र मीणा थे। शिविर में शनिवार को इस तहसीलदार प्रकाश चन्द्र मीणा ने काश्तकारों को फार्मर आई डी की उपयोगिता के बारे विस्तृत जानकारी दी। शिविर में पहले दिन 117, दूसरे दिन 126 एवं तीसरे दिन दो सौ से अधिक काश्तकारों की फार्मर आईडी पंजीकरण हुई ।
झाड़ोल गांव के किसान रहे वंचित
गूंथा पटवार हल्का का झाड़ोल गांव राजस्व रिकार्ड में आनलाइन नहीं होने के कारण इस गांव के लोगों की फार्मर आईडी नहीं बन सकी। शिविर में आए झाड़ोल के काश्तकारों को फार्मर आईडी नहीं बनने पर निराश होकर वापस घर लौटना पड़ा। उल्लेखनीय है कि आनलाइन नहीं होने से झाड़ोल के काश्तकारों को राजस्व सम्बंधित विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
शिविर में 132 किसानों ने करवाया पंजीयन
केशवरायपाटन.
ग्राम पंचायत भीया में शिविर में 132 किसानों का पंजीयन किया गया। शिविर प्रभारी रोनक हाड़ा ने बताया कि सरकार की सभी योजनाओं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा का लाभ किसानों को इस किसान पहचान कार्ड के आधार पर दी जाएगी। शिविर में ग्राम विकास अधिकारी सोनम नेहरा, हल्का पटवारी चन्द्र शेखर नागर, छोटू लाल जाट, दिनेश कुमार मीणा कृषि पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

Hindi News / Bundi / फार्मर रजिस्ट्री शिविर में किसानों की फार्मर आईडी बनाई

ट्रेंडिंग वीडियो