scriptग्रामीण रहन-सहन, वेशभूषा व संस्कृति से रूबरू हुए विदेशी पर्यटक | Patrika News
बूंदी

ग्रामीण रहन-सहन, वेशभूषा व संस्कृति से रूबरू हुए विदेशी पर्यटक

बूंदी महोत्सव के तीसरे दिन बुधवार को विदेशी पर्यटकों ने विलेज सफारी का आनंद उठाया।

बूंदीNov 20, 2024 / 07:38 pm

पंकज जोशी

ग्रामीण रहन-सहन, वेशभूषा व संस्कृति से रूबरू हुए विदेशी पर्यटक

बूंदी. विलेज सफारी के दौरान निकाली गई शोभायात्रा में कलश लेकर चलती विदेशी महिला पर्यटक।

बूंदी. बूंदी महोत्सव के तीसरे दिन बुधवार को विदेशी पर्यटकों ने विलेज सफारी का आनंद उठाया। इसके तहत सभी पर्यटक पर्यटन स्वागत केंद्र से एकत्रित होकर वाहनों में सवार होकर ठीकरदा गांव पहुंचे। जहां वह ग्रामीण रहन-सहन वेशभूषा व संस्कृति से रूबरू हुए।
पर्यटक स्वागत केन्द्र से विदेशी सैलानीयों को रवाना किया। ठीकरदा गांव में विदेशी पर्यटकों ने चाक में बर्तन बनाना, मांडने बनाना, आंगन को लीपना व उसमें कलाकृतियां बनाना सीखा। ग्रामीण जनजीवन से रूबरू होकर विदेशी पर्यटक बहुत आनंदित व खुश नजर आए। ठीकरदा गांव पहुंचने पर सभी पर्यटकों का तिलक लगा व माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद सभी पर्यटकों ने लोक कलाकार द्वारा प्रस्तुत लोकगीत व लोकनृत्य का आनंद लिया।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, इंटेक संयोजक राजकुमार दाधीच, ठीकरदा सरपंच रजनी सैनी, बडौदिया सरपंच राधेश्याम गुप्ता, पूर्व सरपंच रामकिशन सैनी, जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता प्रियव्रत सिंह, ऋचा पनेरी, संदीप शर्मा, अश्विनी शर्मा, सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेमशंकर सैनी, पुरूषोत्तम लाल पारीक, ओम प्रकाश कुक्की आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Bundi / ग्रामीण रहन-सहन, वेशभूषा व संस्कृति से रूबरू हुए विदेशी पर्यटक

ट्रेंडिंग वीडियो