scriptअस्थियां चुनने मोक्षधाम पहुंचे तो परिजनों के उड़े होश, शवदाह स्थल पर मिला तांत्रिक क्रियाओं का सामान | Advocate Ashes Stolen From Matunda Road Muktidham, Tantric Rituals Equipment Found At Cremation Site | Patrika News
बूंदी

अस्थियां चुनने मोक्षधाम पहुंचे तो परिजनों के उड़े होश, शवदाह स्थल पर मिला तांत्रिक क्रियाओं का सामान

Bones Stolen From Matunda Road Muktidham: हेमराज मीणा ने बताया कि 18 नवंबर को उनके पड़ोसी पूर्व सहायक लोक अभियोजक कालू लाल मीणा का निधन हो गया था। सभी परिजन बुधवार सुबह मोक्षधाम पर अस्थियां लेने (चुनने)पहुंचे थे।

बूंदीNov 21, 2024 / 11:50 am

Akshita Deora

Bundi News: बूंदी शहर के माटुंदा रोड स्थित श्मशान घाट से बुधवार को एक वकील की अस्थियां चोरी होने का मामला सामने आया है। सुबह करीब आठ बजे तीये के दिन जब परिजन मोक्षधाम में अस्थियां चुनने पहुंचे तो चिता से अस्थियां गायब मिली, वहीं राख बिखरी हुई नजर आई, जैसे की उसे किसी ने खुर्द-बुर्द किया हो। ऐसा देख कर परिजनों में रोष व्याप्त हो गया। सूचना पर मौके पर कई लोग एकत्र हो गए। आसपास जानकारी करने पर कुछ पता नहीं चला। इस पर परिजन परिजन सदर थाने पहुंच गए।
मामले को लेकर मृतक कालू लाल मीणा के पुत्र भरत मीणा और यतेन्द्र मीणा ने सदर थाना पुलिस को अस्थियां चोरी की रिपोर्ट सौंपी है। हेमराज मीणा ने बताया कि 18 नवंबर को उनके पड़ोसी पूर्व सहायक लोक अभियोजक कालू लाल मीणा का निधन हो गया था। सभी परिजन बुधवार सुबह मोक्षधाम पर अस्थियां लेने (चुनने)पहुंचे थे। मौके पर चिता से उन्हें अस्थियां गायब मिली, वहीं राख भी बिखरी हुई थी। काफी खोजबीन करने पर भी अस्थियां नहीं मिली। ऐसे में मौके पर मौजूद लोगों में रोष व्याप्त हो गया। आक्रोशित लोगों ने मोक्षधाम की सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी जताई।
यह भी पढ़ें

नदी किनारे शौच कर रहे बुजुर्ग को खाने दौड़ा 10-12 फीट लंबा मगरमच्छ, कुल्हाड़ी से वार कर लहूलुहान हालत में पहुंचा घर

कैमरे लगवाएंगे

माटूंदा रोड स्थित मोक्षधाम रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित किया जाता है। मोक्षधाम से अधिवक्ता कालू लाल मीणा की चिता से अस्थियां पार होने के मामले में रेडक्रॉस सोसायटी सचिव अशोक विजय ने बताया कि सूचना मिली है। मोक्षधाम पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए चौकीदार लगा रखा है। ऐसा कैसा हुआ इसका पता किया जाएगा। मोक्षधाम की दीवार फिलहाल पांच फीटकी ऊंचाई तक है, जिसे आठ फीट किया जा रहा है। वहीं कैमरे की भी व्यवस्था की जाएगी।

बार अध्यक्ष ने जताई रोष

अभिभाषक परिषद अध्यक्ष बूंदी चंद्रशेखर शर्मा ने नाराजगी जताते हुए इसे रेडक्रॉस सोसायटी की लापरवाही बताया है। उन्होंने कहा कि जब मोक्षधाम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए चौकीदार नियुक्त है तो अस्थियां चोरी कैसे हो गई? इस तरह की घटनाओं की रोकथाम की पुख्ता व्यवस्था करनी चाहिए।

चौकीदार तैनात होने के बावजूद हुई पार


मृतक के पुत्र भरत मीणा ने बताया कि सुबह परिजनों के साथ मोक्षधाम पहुंचने पर शव जलाए जाने के स्थान से अस्थियां गायब मिली। इस पर साथ आए परिजनों से आस-पास तलाशा भी, लेकिन कहीं नहीं मिली। वहीं शवदाह किए जाने वाले स्थल के पास शराब की खाली बोतल, काला कपड़ा और अन्य सामग्री मिली। ऐसे में लोगों में रोष व्याप्त हो गया। मोक्षधाम में चौकीदार होने के बावजूद अस्थियां पार होने पर लोगों में नाराजगी देखी गई।
यह भी पढ़ें

IMD ने दे दी घने कोहरे और तेज सर्दी की चेतावनी, राजस्थान में स्कूलों की छुट्टी! जानें लेटेस्ट वेदर न्यूज

सुबह मोक्षधाम पहुंचने पर शवदाह स्थल पर राख बिखरी हुई मिली। किसी ने मौके पर पानी छिड़का हुआ था। मुख्य अस्थियां जो हरिद्वार ले जाई जाती है नहीं मिली। तांत्रिक क्रिया का सामान पड़ा हुआ था, जिसे पुलिस जब्त कर लिया है। जबकि रेडक्रॉस सोयायटी के अधीन इस मोक्षधाम में उन्होंने सुरक्षा के लिए रसीद भी कटवाई थी। मामले को लेकर सदर थाने में प्राथमिकी सौंपी गई है।
भरत मीना, मृतक अधिवक्ता का पुत्र
सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। मामले में परिवाद लिया गया है, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
भगवान सहाय मीणा, सदर थाना प्रभारी, बूंदी

Hindi News / Bundi / अस्थियां चुनने मोक्षधाम पहुंचे तो परिजनों के उड़े होश, शवदाह स्थल पर मिला तांत्रिक क्रियाओं का सामान

ट्रेंडिंग वीडियो