एनएचएआई ने नैनवां से हिण्डोली के बीच बूंदी जिले की सीमा शुरू होते ही कासपुरिया, कचरावता, समरावता, रजलावता, कीरो का झोपड़ा, टोपा, दियाली, महावीरपुरा, सिसोला, जजावर, कुम्हराला बालाजी, रुनिजा, गोठड़ा, सुखपुरा, दुर्गापुरा, मेंडी तिराहा पर गांवो के बाहर बस स्टॉप टीनशेड बना रखे है।
निगम के जानकारों का कहना है कि एनएच 148 डी पर भीलवाड़ा से सवाईमाधोपुर वाया नैनवां-हिंडोली, अजमेर से सवाईमाधोपुर वाया हिंडोली- नैनवां, कोटा से जयपुर, झालावाड़ से जयपुर वाया हिंडोली-नैनवां चलाकर राजस्व प्राप्त कर सकता है। कोटा से जयपुर, झालावाड़ से बूंदी, टोंक होकर चलने वाली कुछ बसों का हिंडोली से नैनवां होकर रुट डायवर्ट किया जाकर रोडवेज बसों के संचालन की कमी को दूर किया जा सकता है।
नैनवां से हिंडोली के बीच पर्याप्त बसों का संचालन हो जाए तो नैनवां, देई, उनियारा, अलीगढ़ कस्बो सहित आसपास के 50 गांवों के लोगों अजमेर, ब्यावर, जोधपुर, पाली जैसे महानगरों को जाने के सीधी बस सेवा सुविधा मिल सकती है।