राजस्थान पत्रिका की ओर से साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे ’रक्षा कवच’ अभियान के तहत रविवार को डाबी थाना परिसर में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में डाबी थानाधिकारी अनिल जोशी ने सोशल मीडिया अकाउंट हैकिंग, सोशल मीडिया और मोबाइल पर सुरक्षित पासवर्ड तैयार करने, डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाइन स्कैम, ऑनलाइन बैंकिंग, ऑनलाइन भुगतान जैसे साइबर अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और क्षेत्रवासियों को जागरूक किया।
पुलिस निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि जाने-अनजाने में कोई आपके साथ घटना हो जाती हैं तो साइबर क्राइम हेल्प लाईन नम्बर 1930, साइबर वेबसाइट cybercrime. gov. in, नजदीकी पुलिस स्टेशन व साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पर रिपोर्ट दर्ज कराएं।
इलेक्ट्रॉनिक गेजेट की मदद से किसी का सोशल मीडिया के माध्यम से पीछा करना, मानसिक प्रताड़ित करना, फोन कॉल व पोस्ट के माध्यम से परेशान करता है तो इससे बचाव के लिए सोशल मीडिया अकाउंट में प्राइवेसी लगाकर रखें। मोबाइल नम्बर, ई-मेल, फोटो को छुपाकर रखें।
ऑनलाइन सेक्सटॉर्शन कॉल करके अपराधी द्वारा पीड़ित का वीडियो बनाकर कांट छांट कि जाकर पैसों की मांग की जाती हैं तो अनजान नम्बर से इस तरह के कॉल आने पर उठाने से बचे, अनजान नम्बर से विडियो कॉल उठने के उपरान्त कैमरे पर अंगुठा लगा कर रखें।बच्चो से संबंधित योन अपराध सामग्री का प्रचार, प्रसार, संग्रहण व देखना साइबर अपराध होता हैं। इसके लिए बाल यौन अपराध सामग्री को देखने, फॉरवर्ड करने, डाउनलोड करने आदि से बचे।
ऑनलाइन गेमिंग धोखाधड़ी का तरीका एक बढ़ता हुआ खतरा हैं, जिसमें बच्चो व युवाओ को लुभाने के लिए नकली गेमिंग ऐप्स व वेबसाइटस के जरिए व्यक्तिगत जानकारी, बैंक विवरण या क्रेडिट कार्ड की जानकारी चुरा ली जाती हैं। इनके अलावा कुछ वेबसाइट पर लुभावने ऑफर व लालच देकर पैसे ऐंठ लेते हैं। इसने बचने के लिए किसी भी अनजान लिंक या ऑफर से बचें व अपने बैंक खातो व डिजिटल भुगतान से जुड़े विवरणों को सुरक्षित रखें।साइबर ठग किसी अनजान कॉल या ई-मेल के जरिये आयकर रिटर्न भरने की मांग करते हैं, जिसमें यह धमकी दी जाती हैं कि आपने आय को कम दिखाने, गलत कटौति का दावा करना, फर्जी रिफंड प्राप्त करना या संपत्ति का गलत विवरण देना आदि के लिए कहा जाता हैं। इससे बचने के लिए अज्ञात कॉल या ई-मेल से सावधान रहें। इस दौरान बंशीलाल राठौर, रमेश शर्मा, कन्हैयालाल मेघवाल, संजय मेवाड़ा, सुरेश सुवालका, रूपचंद चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।
वेबसाइट की जांच करें
युवाओं को नकली नौकरी के प्रस्ताव, आकर्षक सैलरी, निजी जानकारी व अप्रत्याशित भुगतान को लेकर लुभावने ऑफर दिए जाते हैं। युवा इससे बचने के लिए वेबसाइट की भली भांतिपूर्वक जांच करें और कोई भी रजिस्ट्रेशन फीस जमा नहीं कराएं।सोशल प्लेटफार्म से फोटो व मोबाइल नम्बर लेकर डेटिंग एप व साइट पर अपलोड कर दिया जाता हैं, जिससे अनेक कॉल आते रहते हैं, जिनसे आप मानसिक उत्पीड़न हो सकते हैं। यदि आपके पास बार-बार अनचाहे नम्बरो से कॉल आती हैं तो संदिग्ध संदेश या कॉल पर ध्यान न दे। ऐसी परिस्थितियों में तुरन्त पुलिस या साइबर क्राइम सेल से संपर्क करें।