कापरेन. हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर पौधरोपण कर आमजनों को पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमन्त पंचोली के नेतृत्व में पालिका क्षेत्र के अड़ीला गांव में बगीची के हनुमान मंदिर, सगसजी महाराज मन्दिर परिसर पर पौधरोपण कर उनकी सुरक्षा एवं देखरेख की जिम्मेदारी का संकल्प लिया। वही शहर के अटल सरोवर स्थित गांधी वाटिका परिसर पर पौधरोपण किया। अभियान के तहत दो दिनों में कार्यकर्ताओं एवं शहरवासियों ने एक सौ एक पौधे लगाए। मंडल अध्यक्ष ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के आहवान पर कार्यकर्ताओं द्वारा सघन पौधरोपण कर आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जितेन्द्र पापड़ीवाल, मंडल अध्यक्ष हेमन्त पंचोली, वार्ड पार्षद हरनाथ मीणा, खेमराज मीणा, बृजराज ङ्क्षसह, कृपाशंकर गुप्ता, लोकेश मीणा, राकेश सुमन, बलराम राठौर, सत्येंद्र चौरसिया, शिव शंकर शर्मा, मोहित मीणा, सत्यनारायण गुप्ता, परमानंद गोस्वामी, संतोष मीणा मौजूद रहे।
देई. राजस्थान पत्रिका के हरयाळो अभियान के तहत सोमवार को श्रीदेवनारायण भगवान बडी बिलोनिया के स्थान पर पौधरोपण किया गया। मंदिर परिसर मे सफेदे के 101, अमरूद 10, बरगद 2, गुलमोहर 5, क्रंच 5, कल्पवृक्ष का 1 पौंधा रोंपा। इस दौरान किशनलाल तंवर, दामोदर जांगिड, मोडूलाल मीणा, हंसराज तंवर, मदन लाल तंवर, रामविलास जांगिड ने सार संभाल का जिम्मा लिया। लेसरदा मंशापूर्ण बालाजी मंदिर परिसर में पौधरोपण किया