script11 सूत्रीय मांगो को लेकर सरकार तक पहुंचाई अपनी आवाज | Patrika News
बूंदी

11 सूत्रीय मांगो को लेकर सरकार तक पहुंचाई अपनी आवाज

अखिल राजस्थान राज्य कृषि पर्यवेक्षक संयुक्त समन्वय समिति के आव्हान पर कृषि पर्यवेक्षकों ने सोमवार को यहां जिला मुख्यालय पर अपनी मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

बूंदीJul 22, 2025 / 04:56 pm

पंकज जोशी

11 सूत्रीय मांगो को लेकर सरकार तक पहुंचाई अपनी आवाज

बूंदी. जिला कलक्ट्रेट में ज्ञापन देने आए कृषि पर्यवेक्षक।

बूंदी. अखिल राजस्थान राज्य कृषि पर्यवेक्षक संयुक्त समन्वय समिति के आव्हान पर कृषि पर्यवेक्षकों ने सोमवार को यहां जिला मुख्यालय पर अपनी मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री के नाम जिला कलक्टर को 11सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष लादूलाल मेघवाल ने बताया कि दिसंबर-2024 में ही राज्य सरकार एवं विभाग को कृषि पर्यवेक्षक संगठन की वाजिब मांगों के प्रति आकर्षित किया गया था, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कोई प्रगति नहीं हुई है। ज्ञापन में कृषि पर्यवेक्षक से वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक, वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक से सहायक कृषि अधिकारी की पदोन्नति नहीं हुई, कृषि पर्यवेक्षक व वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक को स्टेशनरी के लिए राशि नहीं दी जा रही है, अतिरिक्त चार्ज भत्ता राशि 2500 प्रति माह एवं बहुआयामी भत्ता 3750 रु प्रति माह कृषि पर्यवेक्षक एवं सहायक कृषि अधिकारी के पदों का अनुपात 4:1 एक पर किया जाए, प्रत्येक ग्राम पंचायत में कृषि पर्यवेक्षक का पद स्वीकृत किया जाए, पंचायत समिति स्तर पर कृषि अधिकारी का पद सृजित किया जाएं, वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक से सहायक कृषि अधिकारी के पद पर पदोन्नति कोटा 75 प्रतिशत किया जाए सहित अन्य मांगों को लेकर सरकार की ओर से ध्यान आकर्षित किया गया है।
ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सभी मांगे नहीं मानी जाने पर अखिल राजस्थान राज्य कृषि पर्यवेक्षक समन्वय समिति द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। इसके तहत 18 अगस्त को सभी ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। संयुक्त महासंघ संरक्षक पुरूषोतम पारीक, संरक्षक हरिराम चौधरी, उपाध्यक्ष उद्यान मनीष मीणा, उपाध्यक्ष सीएडी द्वारकीलाल मीणा, संयुक्त महामंत्री लोकेश कहार, संगठन मंत्री महावीर प्रसाद मीणा आदि ने भी मांगो को लेकर अपनी बात रखी।

Hindi News / Bundi / 11 सूत्रीय मांगो को लेकर सरकार तक पहुंचाई अपनी आवाज

ट्रेंडिंग वीडियो