scriptऊर्जा राज्यमंत्री ने किया 300 प्रतिभाओं का सम्मान | Patrika News
बूंदी

ऊर्जा राज्यमंत्री ने किया 300 प्रतिभाओं का सम्मान

क्षेत्र के डोकून गांव में धाकड समाज सेवा समिति कर्मचारी परिषद 108 गांव द्वारा शनिवार को आयोजित अखिल नागरचाल धाकड समाज प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 में मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर शामिल हुए।

बूंदीJan 05, 2025 / 05:43 pm

पंकज जोशी

ऊर्जा राज्यमंत्री ने किया 300 प्रतिभाओं का सम्मान

देई. क्षेत्र के डोकून गांव में आयोजित धाकड़ समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में उपस्थित समाज के पुरूष।

देई. क्षेत्र के डोकून गांव में धाकड समाज सेवा समिति कर्मचारी परिषद 108 गांव द्वारा शनिवार को आयोजित अखिल नागरचाल धाकड समाज प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 में मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर शामिल हुए। उन्होंने समाज की 300 प्रतिभाओं का समान किया। अपने सबोधन में उन्होंने कहा कि धाकड समाज खेती पर निर्भर है।
मैने भी किसान के रूप में खूब खेती की है। किसान कमजोर नहीं होता है, क्योंकि किसान अन्नदाता होता है और उसके घर में पैदा होना सौभाग्य की बात है। समाज आज खेती के साथ शिक्षा व व्यवसाय में नए आयाम स्थापित कर रहा है। बालकों की शिक्षा के साथ बालिकाओं की शिक्षा पर ध्यान दिए जाने से परिणाम सबके सामने है। हमारी बालिकाओ ने बताया है कि हम किसी भी क्षेत्र मे कमजोर नहीं है। इसलिए बालक और बालिकाओं को शिक्षा के समान अवसर दिलाए।
मंत्री नागर ने बाछोला में जीएसएस खोलने व डोकून गांव में टीम द्वारा सर्वे कर आवश्यकतानुसार 33 केवी जीएसएस खोलने की घोषणा की। समारोह में पूर्व विधायक नरेन्द्र नागर, सीमा शुल्क उपायुक्त बुद्धिप्रकाश धाकड, एसोसियट प्रोफेसर प्रहलाद धाकड, महामंत्री ममता धाकड, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड, भैरूप्रकाश धाकड, प्रदेशाध्यक्ष हेमराज नागर, प्रधान पदम नागर, धाकड समाज 108 गांव अध्यक्ष रमेश नागर, नैनवां बीसीएमएचओ लक्ष्मीप्रकाश धाकड, परिषद अध्यक्ष परसीराम धाकड ने सबोधित किया। मंच संचालन कवि रामावतार धाकड सेवानिवृत नायब तहसीलदार राधेश्याम धाकड ने किया।
घोडी पर बैठाकर निकाला जुलूस
ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर को समाजबंधुओं ने घोडी पर बैठाकर डीजे, ढोल, नगाडे व मस्क बैण्डबाजे पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। मंच पर 51 किलो का हार पहनाकर गले मे दुपट्टा डालकर साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह दिया। कार्यक्रम में कॅरियर गाइडेंस, मोटिवेशन व सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन हुआ।
गोशाला की बताई समस्याएं
श्रीचारभुजा गोशाला देई पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का स्वागत किया गया। गोसेवको ने गोशाला की वर्तमान जमीन को गोशाला के नाम करवाकर लीज अवधी बढाने व गोशाला में दस केवी विद्युत ट्रांससंफार्मर रखने की मांग की। जिस पर मंत्री ने सबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।

Hindi News / Bundi / ऊर्जा राज्यमंत्री ने किया 300 प्रतिभाओं का सम्मान

ट्रेंडिंग वीडियो