नगर परिषद क्षेत्र में 60 वार्ड है। इन दिनों कचरा मोबाइल वैन खराब होने के कारण करीब 15 वार्ड में सफाई नहीं हो रही है, जबकि उक्त वार्डों के पार्षद एवं लोग कई बार आयुक्त, सभापति एवं जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप कर नियमित सफाई व्यवस्था करवाए जाने की मांग भी कर चुके है, फिर भी उक्त वार्डों में कचरा संग्रहण मोबाइल वैन नहीं पहुंची है। ऐसे में उक्त वार्डों में कचरे के ढेर लगे हुए है।
नगर परिषद में कचरा संग्रहण मोबाइल वैन के चालकों ने बताया कि उन्हें पिछले छह माह से भुगतान नहीं मिला है। इस बारे में कई बार सभापति व आयुक्त को अवगत भी कराया जा चुका है, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया, जबकि वो प्रतिदिन ड्यूटी पर जा रहे है।
नगरपरिषद के 28 ऑटो टीपर खराब होने से शहर के कई इलाकों में एक से अधिक फैरे कर कचरा उठाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं ऑटो टीपर समय पर नहीं पहुंचने से लोग घरों के बाहर रोड पर कचरे का ढेर लगा रहे है। कई वार्डों में ऑटो टीपर तीन से चार दिन में आने के कारण लोगों को मजबूरी में कचरा रोड पर जलाना पड़ रहा है। शहर के मुय बाजार में सुबह कचरे के ढेर जलाए जा रहे है।
शहर में गली मोहल्लों के अलावा धार्मिक स्थानों के पास से भी कचरे के ढेर नहीं उठ पा रहे है, जबकि गत दिनों एक पार्षद धार्मिक स्थान के पास से कचरा पॉइंट नहीं हटाए जाने पर नगर परिषद में प्रदर्शन तक कर चुका है।