बैठक के जरिए शिक्षक मनीष मीणा हत्याकांड में निष्पक्ष जांच एवं परिवार जनों को एक करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की है। बैठक में बताया कि 4 जनवरी तक मांगे नहीं मानने तक सर्व समाज द्वारा 8 जनवरी को मत्स्य भगवान मंदिर में एकत्रित होकर बाजार में विरोध जुलूस निकालकर कलक्ट्रेट कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।
कलक्टर को दिया जाएगा ज्ञापन
जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा छरकवाड़ा की अगुवाई में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज मीणा, युवा जिलाध्यक्ष मुकेश मीणा, बूंदी तहसील अध्यक्ष सौभाग मीणा, रामकरण मीणा, चेतराम मीणा आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। चाकू से किया था हमला
गौरतलब है कि
बूंदी शहर के लंकागेट रोड पर 4 नवंबर की रात एक ढाबे में खाना खाने के दौरान शिक्षक मनीष मीणा व गुरप्रीत के बीच विवाद हो गया था। मामला हाथापाई पर पहुंच गया और विवाद बढ़ता देख शिक्षक मनीष के साथ आए युवक इधर-उधर भाग छूटे और शिक्षक मनीष लंकागेट चौराहे पर एक फूल माला की दुकान पर छिप गया।
पीछे से आरोपियों ने मनीष को पकड़ लिया और ताबड़तोड पांच से छह चाकू घोंपकर लहुलुहान हालात में वहीं छोड़ गए, जिससे मौके पर ही काफी खून बह गया। आसपास के लोग गंभीर हालात में मनीष को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।