सुरक्षा का दिलाया संकल्प, बताए लाभ
पौधरोपण के दौरान मंडी सचिव क्रांति कुमार मीणा ने उपिस्थत कर्मचारियों व हमालों को सुरक्षा का संकल्प दिलाया तथा धूप निकलने के दौरान पौधों को पानी देने की जिम्मेदारी भी तय की। वहीं मंडी कर्मचारी मुरलीधर ने पर्यावरण में पेड़ों का महत्व बताया।
ढाई सौ से अधिक पौधे लगाएंगे
तालेड़ा. राजकीय महाविद्यालय तालेड़ा के निर्माणाधीन भवन के परिसर में राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के अंतर्गत पौधरोपण किया गया। मिशन ठंडी छांव कोटा के प्रकृति व पर्यावरण प्रेमी जसविंदर सिंह के सौजन्य से ढाई सौ से अधिक पौधे कॉलेज को उपलब्ध करवाए गए। पौधरोपण कोटा थर्मल के सेवानिवृत उप मुय अभियन्ता बिगुल जैन, मिशन ठंडी छांव के जसविंदर सिंह तथा कॉलेज प्राचार्य बृज किशोर शर्मा ने की। जसविंदर सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रकृति के सामीप्य में लाने, प्रकृति का संरक्षण करते हुए पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना आज के समय की मांग है।
इस अवसर पर संकाय सदस्य ड़ॉ. हनीफ़ खान, ड़ॉ. राजकुमार, विशाल जांगिड़, ड़ॉ. नेहा प्रधान, ड़ॉ. सुलक्षणा शर्मा, ड़ॉ. ऋतु वर्मा, सोनुकंवर, विशाल वर्मा तथा अमन सेन के अलावा सज्जन सिंह, रवि लोधा, विक्की कहार, रोहित, रवि सुमन, अमन गौतम, घनश्याम भील, देवकिशन गुर्जर, अभिषेक गुर्जर, प्रियांशु वर्मा, प्रिया कहार, सुनीता कहार, सुगना बैरवा, प्रिया बैरवा, वैशाली, मुस्कान सुमन, लक्ष्मी, मुस्कान, आदि ने पौधरोपण करके उनकी देखभाल की जिमेदारी ली।
कापरेन. राजस्थान पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत शहरवासियों,समाजसेवी महिलाओं ने अभियान से प्रेरित होकर शहर के दीनदयाल उपाध्याय पार्क परिसर में पौधरोपण किया और बड़े होने तक उनकी सुरक्षा और देखरेख का संकल्प लिया। आशीष मेवाड़ा, कृषि पर्यवेक्षक लाल चंद मीणा, नरोत्तम शर्मा आदि ने बताया कि राजस्थान पत्रिका द्वारा आमजन में पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत अटल सरोवर में पौध रोपण किया गया। इसके लिए पालिका प्रशासन से पौधे की मांग की जाने पर पालिका द्वारा करीब छह सौ पौधे उपलब्ध करवाए गए। महिलाओं ने शीशम, नीम आदि छायादार पौधे सहित फूलों के पौधे लगाए। बाद में सभी ने लागये गए पौधों की सुरक्षा करने और देखरेख करने का संकल्प लिया। पौधरोपण के दौरान पप्पू लाल गुर्जर, मोहनी बाई, कमला बाई, राजेश कुमारी, राधा बाई, सन्तोष, मीनाक्षी आदि मौजूद रहे।