जानकारी के अनुसार 3 महीने से यहां पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू होने के कारण अधिकांश बसें बायपास से निकल रही है। जिससे कस्बे सहित क्षेत्र से आने वाले सैकड़ों यात्रियों को बेशखा स्थित एन एच 52 कट पर खड़ा रहना पड़ता है। यहां पर उन्हें बैठने के लिए छाया, पानी व बैठने की सुविधा नहीं है। ऐसे मे चिलचिलाती धूप हुआ गर्मी के मौसम में महिला पुरुष यात्रियों व बालकों को भी खड़ा रहना पड़ रहा है।
नगर पालिका ने लगाए टीन शेड
बाहर से आवाजाही करने वाले यात्रियों का कहना है कि विगत 3 माह से बेशखा स्थित कट पर छाया, पानी की सुविधा नहीं होने से यात्री सुबह से शाम व रात तक खड़े-खड़े बसों का इंतजार करते हैं। बैठने के लिए सीटें व छाया के लिए टीन की व्यवस्था तक नहीं है । ऐसे में नगर पालिका के अधिकारियों को भीषण गर्मी देखते हुए तत्काल प्रभाव से यहां पर छाया की व्यवस्था करनी चाहिए। व पानी के लिए कैंपर लगाने चाहिए।