scriptपरशुराम मंदिर का जीर्णोद्धार, निष्पक्ष जांच करवाने सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा | Patrika News
बूंदी

परशुराम मंदिर का जीर्णोद्धार, निष्पक्ष जांच करवाने सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

सर्व ब्राह्मण महासभा समिति की आमसभा परशुराम वाटिका में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मिथिलेश दाधीच ने की।

बूंदीJan 07, 2025 / 06:36 pm

पंकज जोशी

परशुराम मंदिर का जीर्णोद्धार, निष्पक्ष जांच करवाने सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

बूंदी. सर्व ब्राह्मण महासभा की आमसभा में गठित समिति के पदाधिकारी।

बूंदी. सर्व ब्राह्मण महासभा समिति की आमसभा परशुराम वाटिका में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मिथिलेश दाधीच ने की।

बैठक में सर्व ब्राह्मण महासभा समिति द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर कई निर्णय लिए गए। कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने वर्ष 2024 के आय-व्यय का ब्यौरा रखा। इस आमसभा में परशुराम वाटिका विकास, परशुराम मंदिर का जीर्णोद्धार, स्थाई समिति के सदस्य बनना, ब्राह्मण समाज द्वारा ईडब्ल्यूएस शिविर-2025 का आयोजन करना, नि:शुल्क विवाह सम्मेलन आयोजित करवाना, तलवास के मृतक बच्चों की निष्पक्ष जांच करवा कर न्याय दिलाना आदि बिंदुओं पर चर्चा कर आगामी रणनीति तैयार की गई।
संचालन मंत्री राजेंद्र भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी गणेशभाया, ब्राह्मण नेता संजय शर्मा भाजपा नेता रुपेश शर्मा, चर्मेश शर्मा, पूर्व उप सभापति संतोष कटारा, अतिरिक्त महामंत्री धनंजय शर्मा ने समाज उत्थान के क्षेत्र में अपने विचार प्रस्तुत किए। सभी ने सर्वसम्मति से परशुराम जयंती संयोजक – 2025 नरेंद्र गौत्तम गौतम, सह संयोजक चंदन शर्मा, महिला सह संयोजक अनीता व्यास, उप संयोजक शिव दाधीच, उप संयोजक पीयूष शर्मा व संजय पांडे को बनाया गया।
प्रवक्ता नूतन तिवारी ने बताया कि इस दौरान पौषबड़े का आयोजन किया गया। भगवान विष्णु के भोग लगाया गया। राजेश गौतम पार्टी द्वारा भजन संध्या में भजनों की प्रस्तुति दी। महासभा द्वारा वित्त समिति एवं आयोजन समिति का गठन किया गया। महिला जिलाध्यक्ष किरण शर्मा, मंत्री अरुणा चतुर्वेदी, महामंत्री प्रेमलता दाधीच, डॉक्टर सुलोचना दौराश्री, कीर्ति सुखवाल, इंदूमाया शर्मा, सुलक्षणा शर्मा, अनीता शर्मा, पार्षद ममता शर्मा, राजकुमार श्रृंगी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

Hindi News / Bundi / परशुराम मंदिर का जीर्णोद्धार, निष्पक्ष जांच करवाने सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो