scriptएमपी में सड़क निर्माण ने पकड़ी रफ्तार, 38 सड़कों का होगा पुनर्निर्माण, करोड़ों की होगी लागत | 38 roads will be reconstructed at a cost of 15 crores in burhanpur mp | Patrika News
बुरहानपुर

एमपी में सड़क निर्माण ने पकड़ी रफ्तार, 38 सड़कों का होगा पुनर्निर्माण, करोड़ों की होगी लागत

roads will be reconstructed: मध्य प्रदेश में सड़क निर्माण में तेजी आ रही है। कायाकल्प योजना के तहत 15 करोड़ की लागत से 38 सड़कों का होगा पुनर्निर्माण, बुरहानपुर महापौर ने किया औचक निरीक्षण।

बुरहानपुरApr 11, 2025 / 12:31 pm

Akash Dewani

roads will be reconstructed: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर शहर की जर्जर सड़कों से परेशान नागरिकों के लिए राहत की खबर है। बुरहानपुर नगर पालिका द्वारा शहरी क्षेत्र में कायाकल्प 2.0 योजना के अंतर्गत 14 सड़कों का डामरीकरण कार्य प्रारंभ हो चुका है। इस योजना के तहत तीन चरणों में कुल 15 करोड़ रुपए की लागत से 38 सड़कों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को नगर निगम की महापौर माधुरी अतुल पटेल ने अचानक सिलमपुरा क्षेत्र पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

महापौर का औचक निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान महापौर के साथ नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। महापौर ने निर्माण स्थल पर संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि नागरिकों की वर्षों पुरानी मांग पूरी की जा रही है, ऐसे में कार्य की गुणवत्ता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि समय-समय पर वे स्वयं कार्य का निरीक्षण करती रहेंगी।
यह भी पढ़े – विवाह के बाद 21 महीने साथ रहे, लेकिन तलाक होने में 21 साल लग गए

कायाकल्प योजना 2.0 के तहत सड़कों का पुनर्निर्माण

अखिल भारतीय राष्ट्रीय महापौर परिषद की अध्यक्ष एवं बुरहानपुर की महापौर माधुरी पटेल ने बताया कि वर्तमान में मुख्यमंत्री योजना और कायाकल्प 2.0 योजना के तहत सड़कों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। कुल 38 सड़कों का चयन किया गया है, जिनका पुनर्निर्माण तीन चरणों में किया जाएगा। इस कार्य के लिए 15 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है।

इन परिस्थितियों के अनुसार होगा निर्माण कार्य

महापौर ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों की भौगोलिक और पर्यावरणीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। जहां बरसात के दिनों में पानी भराव की समस्या रहती है, वहां सीमेंट-कांक्रीट (सीसी) की सड़कें बनाई जा रही हैं। वहीं, जिन इलाकों में पानी का ठहराव नहीं होता, वहां डामरीकरण किया जा रहा है। महापौर ने यह भी स्पष्ट किया कि जहां सीसी रोड की आवश्यकता होगी, वहां उसी प्रकार का निर्माण होगा, और जहां डामरीकरण उचित होगा, वहां उसी तकनीक से कार्य किया जाएगा।
यह भी पढ़े – बिजली उपभोक्ता जान लें, 412 रुपए बढ़कर आएगा ‘बिजली बिल’ !

जलप्रदाय योजना की भी हो रही सतत समीक्षा

महापौर ने बताया कि जलप्रदाय योजना की भी नियमित समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना की प्रगति से निर्माण कार्य में तेजी आई है और जल्द ही यह कार्य भी पूर्ण हो जाएगा। इसके पश्चात सड़क निर्माण कार्यों को और व्यवस्थित ढंग से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी कार्य तय समय सीमा में पूरे किए जाएंगे, जिससे नागरिकों को बाधा रहित और सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी।

निरीक्षण के समय प्रमुख अधिकारी रहे उपस्थ

सिलमपुरा क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान पूर्व महापौर अतुल पटेल, सहायक यंत्री अशोक पाटिल, गोपाल महाजन, इंजीनियर शैलेश वर्मा और विक्रम भरकुंवर कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे। सभी ने महापौर के निर्देशों का पालन करते हुए निर्माण कार्य को उच्च गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने का भरोसा दिलाया।

Hindi News / Burhanpur / एमपी में सड़क निर्माण ने पकड़ी रफ्तार, 38 सड़कों का होगा पुनर्निर्माण, करोड़ों की होगी लागत

ट्रेंडिंग वीडियो