scriptखुदाई में निकला प्राचीन कमरा और गुप्त तहखाना, देखने उमड़ा पूरा शहर | ancient room and secret cellar found during excavations city turned up to see mp news | Patrika News
बुरहानपुर

खुदाई में निकला प्राचीन कमरा और गुप्त तहखाना, देखने उमड़ा पूरा शहर

MP News : राजपुरा इलाके के एक मकान में नींव की खुदाई के दौरान अनाज संग्रहण का एक कमरा और तहखाना निकला है। क्षेत्रीय पार्षद ने कहा- यहां कई राज दफन, सच्चाई सामने आनी चाहिए।

बुरहानपुरMar 24, 2025 / 04:39 pm

Faiz

MP News
MP News : मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के अंतर्गत आने वाले राजपुरा जड़िया वाड़ी इलाके में स्थित एक मकान के निर्माण के लिए नींव की खुदाई के दौरान जमीन से एक मुगलकालीन कमरा और एक तहखाने के समान गुप्त रास्ता निकला है। जमीन के मालिक ने जेसीबी की सहायता से दोबारा उस कमरे में मिट्टी भकर उसे बंद कर दिया है।
जमीन के मालिक का मानना है कि, खुदाई में निकला प्राचीनकालीन कमरा अनाज संग्रहण के हिसाब का प्रतीत हो रहा है। जिस समय मीडिया कर्मी मौके पर कैमरे के साथ पहुंचे तब तक खुदाई जारी थी।

मकान मालिक ने बताया

MP News
बुरहानपुर जिले के राजपुरा क्षेत्र में खुदाई में प्राचीनकालीन इमारत निकली है। कहा जा रहा है कि यह इमारत अंदर से कई गुप्त रास्तों को भी जोड़ती है। मौके पर उपस्थित मकान मालिक आनंद भगत का कहना है कि यहां कोई पुरातत्व धरोहर नहीं बल्कि 100 साल पुराना अनाज संग्रहण का एक कक्ष है। जब उन्हें जोर देकर चर्चा की तो उन्होंने कहा कि अंदर कुछ नहीं है।

क्या कहते हैं स्थानीय पार्षद?

साथ ही, स्थानीय पार्षद अजय बालापुरकर का कहना है कि यह पुरातत्व धरोहर और खुदाई करने पर कुछ अन्य राज भी और मिल सकते हैं। देखना होगा कि क्या यहां पुरातत्व धरोहर के साथ-साथ कई गुप्त रास्ते भी है जिसे ध्वस्त करने की तैयारी जारी है। समाचार के लिखे जाने तक संबंधित विभाग के कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे।

Hindi News / Burhanpur / खुदाई में निकला प्राचीन कमरा और गुप्त तहखाना, देखने उमड़ा पूरा शहर

ट्रेंडिंग वीडियो