तनाव के बाद सड़क पर उतरे लोग
एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि 18 मार्च की रात सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होने के बाद एक वर्ग विशेष के लोगों ने थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और एक नाबालिग के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का प्रकरण दर्ज किया। जांच के लिए साइबर टीम को सक्रिय किया गया, जिसमें चौंकाने वाला सच सामने आया। पता चला कि नाबालिग के नाम से फर्जी आइडी बनाकर यश शाह नामक युवक ने यह पोस्ट हैदराबाद से की थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हैदराबाद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बदले की नीयत से की साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि यश शाह का दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद वह अपने जीजा के घर हैदराबा चला गया, लेकिन बदले की नीयत से उसने सोशल मीडिया पर फर्जी आइडी बनाकर अपने ही दोस्त को फंसाने की साजिश रच दी। फर्जी आइडी बनाकर उसने लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जिनमें दोस्त के परिचित लोग भी शामिल थे। फिर चेटिंग के माध्यम से बातचीत कर विवादित पोस्ट लिखी और उसे वायरल कर दिया। इससे ऐसा लगा कि वह पोस्ट नाबालिग ने की है, जिसके बाद लोगों ने उसके साथ मारपीट की और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
साइबर टीम ने पकड़ा सुराग
एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई थी। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसने कोई आपत्तिजनक पोस्ट नहीं की है, साथ ही चार दिनों से उसका मोबाइल भी खराब था। इसके बाद साइबर टीम ने तीन दिनों तक जांच की और पाया कि यह पोस्ट हैदराबाद से की गई थी। लोकेशन और मोबाइल नंबर की मदद से पुलिस यश शाह तक पहुंची और पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया। चार युवकों पर मामला दर्ज
शहर में अशांति फैलाने और भीड़ के रूप में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस ने 4 नामजद आरोपियों आवेश, उमेर, दानिश और फरहान के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनके खिलाफ बीएनएस की धारा 151(2), 190, 296, 115(2), 351(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा, पुलिस अब अज्ञात उपद्रवियों की भी पहचान कर रही है। सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।