ग्राम बहदारपुर, लोनी, बिरोदा गांव का एसडीएम पल्लवी पुराणिक, तहसीलदार प्रवीण ओहरिया ने राजस्व अमले के साथ औचक निरीक्षण किया। बहादरपुर की एक प्राथमिक स्कूल में नए भवन के पास ही एक जर्जर पुराना भवन मिलने पर नाराजगी जाहिर की। प्रधान पाठक को पंचायत के नाम पत्र लिखने का कहकर पंचायत सचिव जफर कुरैशी को मौके पर ही बुलाकर तत्काल तोडऩे के निर्देश दिए गए। क्योंकि भवन के पास से ही विद्यार्थियों का आवागमन होता है।बिरोदा की एक स्कूल में भी पुराना खंडहर भवन मिलने पर उसे चिन्हित किया गया। गांव की आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी पहुंचकर स्थिति देखी नए केंद्र आंगनवाडिय़ां संचालित मिली।
यह भी पढ़ें नगर सरकार का 2 अरब 68 करोड़ का बजट, परिषद सम्मेलन में हंगामे के आसार
राजस्व अफसरों ने गांव में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य भी देखा। शेष किसानों की आइडी बनने में आधार ओटीपी नहीं आने की समस्या बढ़ गई है। सर्वर डाउन होने से मोबाइल पर ओटीपी घंटों बाद तक नहीं आ रहा। जिसके कारण पटवारियों को पूरी प्रक्रिया फिर से दोहराना पड़ रही है,जबकि किसानों को शासन की सभी योजनाओं का लाभ अब फार्मर आइडी से ही मिलेगा। कलेक्टर ने मांगी रिपोर्ट
पत्रिका ने 9 जून के अंक में स्कूल के पुराने जर्जर भवन की दीवार गिरने का अंदेशा को लेकर खबर प्रकाशित की थी। कलेक्टर हर्ष सिंह ने शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के अफसरों से जर्जर भवनों में संचालित स्कूल,आंगनवाड़ी सहित अन्य शासकीय कार्यालय की रिपोर्ट मांगी थी। अफसरों ने सुपरवाइजरों से एनओसी ली है कि उनके यहां पर कोई भवन जर्जर नहीं है।सित्यापन करने राजस्व विभाग के अफसर गांवों में भवनों का निरीक्षण कर रहे है।