scriptएमपी में बीवी ने वीडियो कॉल कर प्रेमी को दिखाई पति की डेड बॉडी.. | illegal relation After killing husband wife showed dead body to lover on video call | Patrika News
बुरहानपुर

एमपी में बीवी ने वीडियो कॉल कर प्रेमी को दिखाई पति की डेड बॉडी..

illegal relation: पति-पत्नी बाइक से एक साथ घर से निकले थे फिर दूसरे दिन पति की मिली थी खून से सनी लाश…।

बुरहानपुरApr 15, 2025 / 06:59 pm

Shailendra Sharma

burhanpur
illegal relation: मध्यप्रदेश के बुराहनपुर में इंदौर-इछावर हाईवे पर आईटीआई कॉलेज के पास मिली युवक की ह्त्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में मृतक पत्नी व एक और नाबालिग भी शामिल है। पति की हत्या की साजिश पत्नी ने ही रची थी और अपने प्रेमी के दो साथियों के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा था। आरोपी पत्नी ने पति की हत्या के बाद प्रेमी को वीडियो कॉल कर पति की खून से सनी लाश भी दिखाई थी।

13 अप्रैल को मिली थी लाश

पुलिस को आईटीआई कॉलेज के पास 13 अप्रैल को एक युवक का शव मिला था जिसकी पहचान राहुल पांडे के तौर पर हुई थी। राहुल की लाश मिलने के बाद से उसकी पत्नी लापता था। जो अब राहुल की हत्या की मास्टर माइंड निकली है। पत्नी का युवराज नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था और प्रेमी के दो साथियों के साथ मिलकर ही उसने पति को मौत के घाट उतारा था। वारदात के बाद से पत्नी के लापता होने से उस पर ही हत्या का शक जाहिर किया जा रहा था जो अब सही निकला।

यह भी पढ़ें

एमपी में भाजपा नेता के बेटे को पुलिस ने मारा थप्पड़ ! दौड़ते आए सांसद फिर…


वीडियो कॉल पर प्रेमी को दिखाई पति की लाश

पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि मृतक राहुल की पत्नी का युवराज नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वारदात के बाद पत्नी फरा हो गई थी और जब पुलिस ने युवराज को संदेह के आधार पर पकड़ा तो उसने सच कबूल करते हुए बताया कि राहुल की पत्नी व उसने मिलकर राहुल की हत्या का प्लान बनाया था। 12 अप्रैल को मृतक की पत्नी ने रात 8.30 बजे वीडियो कॉल कर राहुल की खून से सनी लाश भी उसकी दिखाई थी। वारदात को अंजाम राहुल की पत्नी, एक नाबालिग व ललित नाम के युवक ने मिलकर दिया था जिन्हें पुलिस ने सांवेर से पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें

एमपी में राजपरिवार की दुकानों पर चली जेसीबी, सीधा हुआ मंदिर का रास्ता



चप्पल गिरने का बहाना कर रूकवाई बाइक

आरोपी की पत्नी जो कि खुद नाबालिग है ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि वो प्लानिंग के तहत 12 अप्रैल को राहुल के साथ शाम करीब 6 बजे बुरहानपुर शॉपिंग करने जाने का कहकर निकली। लौटते में ढाबे पर खाना खाया और फिर पुराने आरटीओ बेरियर के पास से नाबालिग आरोपी व ललित उनकी बाइक का पीछा करने लगे। ब्रेकर पर उसने चप्पल गिरने का बहाना बनाकर बाइक रूकवाई तभी पीछे आ रहे दोनों आरोपियों ने राहुल को पकड़ लिया। तभी पास में पड़ी बीयर की खाली बोतल से उसने पति के सिर पर हमला किया इसके बाद आरोपियों ने धारदार हथियार से राहुल की हत्या कर दी थी।

Hindi News / Burhanpur / एमपी में बीवी ने वीडियो कॉल कर प्रेमी को दिखाई पति की डेड बॉडी..

ट्रेंडिंग वीडियो