13 अप्रैल को मिली थी लाश
पुलिस को आईटीआई कॉलेज के पास 13 अप्रैल को एक युवक का शव मिला था जिसकी पहचान राहुल पांडे के तौर पर हुई थी। राहुल की लाश मिलने के बाद से उसकी पत्नी लापता था। जो अब राहुल की हत्या की मास्टर माइंड निकली है। पत्नी का युवराज नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था और प्रेमी के दो साथियों के साथ मिलकर ही उसने पति को मौत के घाट उतारा था। वारदात के बाद से पत्नी के लापता होने से उस पर ही हत्या का शक जाहिर किया जा रहा था जो अब सही निकला। वीडियो कॉल पर प्रेमी को दिखाई पति की लाश
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि मृतक राहुल की पत्नी का युवराज नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वारदात के बाद पत्नी फरा हो गई थी और जब पुलिस ने युवराज को संदेह के आधार पर पकड़ा तो उसने सच कबूल करते हुए बताया कि राहुल की पत्नी व उसने मिलकर राहुल की हत्या का प्लान बनाया था। 12 अप्रैल को मृतक की पत्नी ने रात 8.30 बजे वीडियो कॉल कर राहुल की खून से सनी लाश भी उसकी दिखाई थी। वारदात को अंजाम राहुल की पत्नी, एक नाबालिग व ललित नाम के युवक ने मिलकर दिया था जिन्हें पुलिस ने सांवेर से पकड़ लिया।
चप्पल गिरने का बहाना कर रूकवाई बाइक
आरोपी की पत्नी जो कि खुद नाबालिग है ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि वो प्लानिंग के तहत 12 अप्रैल को राहुल के साथ शाम करीब 6 बजे बुरहानपुर शॉपिंग करने जाने का कहकर निकली। लौटते में ढाबे पर खाना खाया और फिर पुराने आरटीओ बेरियर के पास से नाबालिग आरोपी व ललित उनकी बाइक का पीछा करने लगे। ब्रेकर पर उसने चप्पल गिरने का बहाना बनाकर बाइक रूकवाई तभी पीछे आ रहे दोनों आरोपियों ने राहुल को पकड़ लिया। तभी पास में पड़ी बीयर की खाली बोतल से उसने पति के सिर पर हमला किया इसके बाद आरोपियों ने धारदार हथियार से राहुल की हत्या कर दी थी।