scriptएमपी में किले के पास सोने के सिक्के ढूंढने उमड़ी लोगों की भीड़, रातभर की खुदाई | mp news people started digging near asirgarh fort in search of gold coins | Patrika News
बुरहानपुर

एमपी में किले के पास सोने के सिक्के ढूंढने उमड़ी लोगों की भीड़, रातभर की खुदाई

mp news: बुरहानपुर से 20 किमी. दूर असीरगढ़ के किले के पास सोने के सिक्के खेत में मिलने की खबर के बाद पूरा गांव सिक्के ढूंढने पहुंच गया…।

बुरहानपुरMar 06, 2025 / 05:06 pm

Shailendra Sharma

burhanpur
mp news: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में असीरगढ़ के किले के पास खजाने की खोज में बुधवार की रात लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सैकड़ों की संख्या में लोग हाथों में कुदाली, फावड़े लेकर किले के पास में खुदाई करने पहुंच गए। रातभर सोने के सिक्के की तलाश में छन्नी से मिट्टी छानी और पूरे खेत में गड्ढे ही गड्ढे कर दिए। सोने के सिक्कों की खोज उस खबर के बाद शुरू हुई जिसमें कहा जा रहा था कि असीरगढ़ के किले के पास खेत में सोने के सिक्के मिले हैं।
देखें वीडियो-

किले के पास खजाने की तलाश


असीरगढ़ के किले के पास खेत में सोने के सिक्के मिलने की खबर बुधवार शाम को फैली तो रात में ग्रामीणों की भीड़ खेत में सोने के सिक्के ढूंढने के लिए पहुंच गई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सैकड़ों लोग खेत में रात के अंधेरे में टॉर्च की रोशनी में सोने के सिक्के ढूंढने की कोशिश करते दिख रहे हैं। हालांकि रातभर मिट्टी छानने के बाद भी सुबह तक किसी एक को भी कोई सफलता नहीं मिली और सोने के सिक्के मिलने की खबर अफवाह साबित हुई।

यह भी पढ़ें

सैलरी चाहिए तो ग्राहकों के साथ करना होगा वो…स्पा सेंटरों का काला सच…

burhanpur news


फिल्म छावा का दिखा असर..

वैसे तो पहले भी असीरगढ़ के किले के पास सोने के सिक्के मिलने की अफवाहें उड़ीं और लोग भी सिक्कों की तलाश में जुटे लेकिन इस बार लोगों की भीड़ पहले से काफी ज्यादा थी। बताया जा रहा है कि इसकी वजह बॉलीवुड की फिल्म छावा में बुरहानपुर को सोने की खदान बताना है। किले के पास रात में खुदाई के वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन भी हरकत में आया है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

Hindi News / Burhanpur / एमपी में किले के पास सोने के सिक्के ढूंढने उमड़ी लोगों की भीड़, रातभर की खुदाई

ट्रेंडिंग वीडियो