scriptहमीदपुरा रोड पर चाकू मारकर युवक की हत्या करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार,एक महिला भी थी शामिल | HamidP 3 accused arrested for killing a youth by stabbing him | Patrika News
बुरहानपुर

हमीदपुरा रोड पर चाकू मारकर युवक की हत्या करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार,एक महिला भी थी शामिल

बुरहानपुर. हमीदपुरा रोड पर चाकू मारकर युवक की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गणपति नाका पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसमें एक महिला भी शामिल हैं पुलिस ने बताया कि मंगलवार को सोनू उर्फ राशिद निवासी आदिलपुर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर […]

बुरहानपुरMar 06, 2025 / 12:36 am

Amiruddin Ahmad

बुरहानपुर. हमीदपुरा रोड पर चाकू मारकर युवक की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गणपति नाका पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसमें एक महिला भी शामिल हैं
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को सोनू उर्फ राशिद निवासी आदिलपुर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू की । धारा 103(1),296,126(2),3(5) बीएनएस में अपराध कायम किया गया था। अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने मामले के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
पुलिस टीम गठित कर अपराध में फरार तीन आरोपीगणों को टीम द्वारा 24 घंटे में गिरफ्तार किया गया आरोपियों से पूछताछ करते हुए उन्होंने जुर्म करना स्वीकार किया गया एवं पुरानी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक लोहे का धारदार चाकू भी जब्त किया।
इस घटना में सैयद शफीक पिता सैयद हमीद उम्र 20 वर्ष, शेख भूरा पिता शेख बशीर उम्र 42 वर्ष, शहनाज बी उर्फ शन्नो पति शेख भूरा उम्र 40 वर्ष सभी निवासी औलिया ठेकेदार के घर के पास लोहार मंडी बुरहानपूर जांच में ज्ञात हुआ की पुरानी रंजिश के कारण सोनू उर्फ राशिद की हत्या करना पाया गया। आरोपीगणों को पकड़ने में विशेष भूमिका थाना प्रभारी श्री सुरेश महाले,उप निरीक्षक किशोर सिंह मोहनिया, सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह राजपूत ,कल्लू राम त्रिपाठी , शैलेश पाल , हुकुम सिंह , प्रधान आरक्षक आनंद श्रीवास , देवेंद्र पवार महिला आरक्षक रजनी , निधि व लाली एवं आरक्षक राहुल ,अक्षय आदि की रही

Hindi News / Burhanpur / हमीदपुरा रोड पर चाकू मारकर युवक की हत्या करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार,एक महिला भी थी शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो