scriptBank Holiday: 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी किया कैलेंडर | 15 days bank holiday in may 2025 reserve Bank of India released calendar | Patrika News
कारोबार

Bank Holiday: 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी किया कैलेंडर

Bank Holiday in May: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मई 2025 के लिए बैंक अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसमें कुल 13 दिन बैंकों के बंद रहने की घोषणा की गई है।

भारतMay 02, 2025 / 03:32 pm

Devika Chatraj

Bank Holiday in May: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मई 2025 के लिए बैंक अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसमें कुल 13 दिन बैंकों के बंद रहने की घोषणा की गई है। इनमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय त्योहारों के साथ-साथ दूसरा व चौथा शनिवार और रविवार शामिल हैं। यह कैलेंडर ग्राहकों को अपनी बैंकिंग गतिविधियों की योजना पहले से बनाने में मदद करेगा, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके। डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे UPI, IMPS और नेट बैंकिंग इन अवकाशों के दौरान उपलब्ध रहेंगी।

देखें किस दिन रहेंगे अवकाश

1 मई (गुरुवार) – मजदूर दिवस: बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश), हैदराबाद (तेलंगाना), इंफाल, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।

4 मई (रविवार) – अनिवार्य साप्ताहिक अवकाश: पूरे देश में बैंक बंद।
7 मई (बुधवार) – पंचायत चुनाव 2025: गुवाहाटी में बैंक बंद।

9 मई (शुक्रवार) – रवींद्रनाथ टैगोर जयंती: कोलकाता में बैंक बंद।

10 मई (दूसरा शनिवार) – अनिवार्य साप्ताहिक अवकाश: पूरे देश में बैंक बंद।
11 मई (रविवार) – अनिवार्य साप्ताहिक अवकाश: पूरे देश में बैंक बंद।

12 मई (सोमवार) – बुद्ध पूर्णिमा: अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद।
16 मई (शुक्रवार) – राज्य स्थापना दिवस: गंगटोक में बैंक बंद।

18 मई (रविवार) – अनिवार्य साप्ताहिक अवकाश: पूरे देश में बैंक बंद।

24 मई (चौथा शनिवार) – अनिवार्य साप्ताहिक अवकाश: पूरे देश में बैंक बंद।
25 मई (रविवार) – अनिवार्य साप्ताहिक अवकाश: पूरे देश में बैंक बंद।

26 मई (सोमवार) – काजी नजरूल इस्लाम जयंती: अगरतला में बैंक बंद।

29 मई (गुरुवार) – महाराणा प्रताप जयंती: शिमला में बैंक बंद।
आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार, रविवार और दूसरा व चौथा शनिवार अनिवार्य साप्ताहिक अवकाश के रूप में पूरे देश में लागू होते हैं। क्षेत्रीय अवकाश स्थानीय परंपराओं और उत्सवों के आधार पर अलग-अलग शहरों में लागू होंगे।

Hindi News / Business / Bank Holiday: 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी किया कैलेंडर

ट्रेंडिंग वीडियो