scriptइस IPO निवेश का बड़ा मौका! जानें सब्सक्रिप्शन डेट, प्राइस बैंड और GMP के बारे में सब कुछ | Ajax Engineering IPO Big investment opportunity in this IPO Know everything about subscription date price band and GMP | Patrika News
कारोबार

इस IPO निवेश का बड़ा मौका! जानें सब्सक्रिप्शन डेट, प्राइस बैंड और GMP के बारे में सब कुछ

Ajax Engineering IPO: किदारा कैपिटल द्वारा समर्थित कंक्रीट उपकरण निर्माता Ajax Engineering Ltd का IPO जल्द आने वाला है, जिसमें Kedaara Capital अपनी 74.37 लाख शेयरों की हिस्सेदारी बेचेगा।

मुंबईFeb 08, 2025 / 02:55 pm

Ratan Gaurav

Ajax Engineering IPO

Ajax Engineering IPO

Ajax Engineering IPO: किदारा कैपिटल समर्थित कंक्रीट उपकरण निर्माता Ajax Engineering Ltd जल्द ही अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लेकर आ रहा है। कंपनी ने इस IPO के लिए ₹599 से ₹629 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इसके साथ ही, लिस्टिंग से पहले एंकर निवेशकों से ₹379 करोड़ जुटाए जा चुके हैं।
ये भी पढ़े:- 12 लाख रुपये तक की आय पर आयकर छूट, मिडिल क्लास को मिली बड़ी राहत

Ajax Engineering IPO इश्यू की तारीखें

बेंगलुरु स्थित कंपनी का IPO 10 फरवरी से 12 फरवरी तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। इस दौरान इच्छुक निवेशक कंपनी के शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।

Ajax Engineering IPO पूरी तरह से OFS

यह IPO पूरी तरह से एक ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसका अर्थ है कि कंपनी को इस इश्यू से कोई नई पूंजी नहीं मिलेगी। OFS के तहत, प्रमुख निवेशक Kedaara Capital अपनी 74.37 लाख शेयरों की हिस्सेदारी बेचेगा। इस इश्यू के जरिए कंपनी की 2.01 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी। IPO के ऊपरी प्राइस बैंड यानी ₹629 प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी का बाजार पूंजीकरण ₹7,200 करोड़ आंका गया है।

Ajax Engineering IPO कंपनी का परिचय

Ajax Engineering भारत में कंक्रीट मिक्सिंग और निर्माण उपकरणों के निर्माण में अग्रणी कंपनियों में से एक है। कंपनी के पास कर्नाटक में चार असेंबलिंग और मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं, जहां विभिन्न उत्पाद लाइनों का निर्माण किया जाता है। इसके अलावा, आदिनारायणहोसहल्ली, कर्नाटक में एक नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी निर्माणाधीन है, जो अगस्त 2025 तक चालू होने की उम्मीद है।

Ajax Engineering IPO बुक रनिंग लीड मैनेजर्स

इस इश्यू का प्रबंधन ICICI Securities, Citigroup Global Markets India, JM Financial, Nuvama Wealth Management और SBI Capital Markets कर रहे हैं।

Ajax Engineering IPO वित्तीय प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने ₹1,741 करोड़ की परिचालन आय दर्ज की, जबकि कर पश्चात मुनाफा (PAT) ₹225 करोड़ रहा।

Ajax Engineering IPO: GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम)

शुक्रवार सुबह 6:32 बजे तक InvestorGain के अनुसार, Ajax Engineering के IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹40 था। इसका मतलब है कि यह शेयर ₹669 के स्तर पर लिस्ट हो सकता है, जो कि इसके ऊपरी प्राइस बैंड से 6.36% अधिक है।

Ajax Engineering IPO: लिस्टिंग डेट

कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 17 फरवरी 2025 को होने की संभावना है।

ये भी पढ़े:- नया इनकम टैक्स बिल को मंजूरी मिलते ही बदल जाएगा 60 साल पुराना कानून, जल्द संसद में पेश होगा

निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण बातें

  • यह IPO पूरी तरह से OFS है, इसलिए कंपनी को इस इश्यू से कोई नई पूंजी नहीं मिलेगी।
  • प्राइस बैंड ₹599-₹629 प्रति शेयर तय किया गया है।
  • GMP ₹40 होने के कारण निवेशकों को अच्छी लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है।
  • 10 से 12 फरवरी के बीच निवेशक इस IPO में आवेदन कर सकते हैं।
  • लिस्टिंग 17 फरवरी 2025 को संभावित है।
निवेशक इस IPO में निवेश करने से पहले कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन, बाजार स्थिति और अन्य कारकों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें।
Disclaimer: यह समाचार केवल जानकारी के उद्देश्य से है। कृपया निवेश से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।

Hindi News / Business / इस IPO निवेश का बड़ा मौका! जानें सब्सक्रिप्शन डेट, प्राइस बैंड और GMP के बारे में सब कुछ

ट्रेंडिंग वीडियो