scriptGold Price: सोना जल्द पहुंच सकता है 90 हजार के पार, जानें क्या कह रहा है मार्केट का ट्रेंड | /today-gold-rate heck-latest-prices Gold reach beyond 90 thousand | Patrika News
कारोबार

Gold Price: सोना जल्द पहुंच सकता है 90 हजार के पार, जानें क्या कह रहा है मार्केट का ट्रेंड

Gold Price Today: देश में सोने के दाम चढ़ गए। इससे नई दिल्ली में सोने की कीमत 88,000 रुपए के पार निकल गई। दामों में बढ़ोतरी के बाद भी अच्छा निवेश देखा जा रहा है। ऐसे में एक्सपर्ट्स का कहना है सोना जल्द ही 90,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।

भारतFeb 11, 2025 / 01:08 pm

Devika Chatraj

Gold Silver Price Today: सोना आम लोगों की पहुंच से दूर होता जा रहा है। ट्रंप के टैरिफ वॉर से अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड पहली बार 2900 डॉलर प्रति औंस के पार निकल गया। साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपए में आई तेज गिरावट से भी देश में सोने के दाम (Gold Price Today) चढ़ गए। इससे नई दिल्ली में सोने की कीमत 88,000 रुपए के पार निकल गई। राष्ट्रीय राजधानी में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत सोमवार को 2,430 रुपए बढक़र 88,500 रुपए के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई। अब सभी की निगाह 90,000 के स्तर पर है।

सोने के दाम ने तोड़े रिकॉर्ड

एमसीएक्स पर सोमवार को 10 ग्राम 24 कैरेट वायदा सोना 85,900 रुपए के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। आइबीजेए के मुताबिक, देशभर के सर्राफा बाजारों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की औसत कीमत करीब 1,000 रुपए चढक़र 87,900 रुपए पर पहुंच गया। इस भाव में 3त्न जीएसटी शामिल है। सोने की कीमत में पिछले एक साल से लगातार तेजी आ रही है। इस साल अब तक इसमें 10% से ज्यादा की तेजी आ चुकी है। वहीं भारत में पिछले एक साल में सोना 23,500 रुपए से अधिक महंगा हुआ है। फरवरी 2024 में 10 ग्राम सोने की कीमत 64,200 रुपए के करीब थी।

कुछ शहरों में सोने का भाव

  1. नई दिल्ली – 88,500
  2. जयपुर – 87,700
  3. इंदौर – 87,900
  4. मुंबई – 90,406
  5. चेन्नई – 86,540
  6. बेंगलुरु – 86,364

दाम में बढ़ोतरी का कारण

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक अमरीका और चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर के चलते इसमें तेजी दिखाई दे रही है। इन दोनों देशों के बीच इस ट्रेड वॉर को लेकर निवेशक सेफ एसेट्स की ओर रुख कर रहे हैं। सोना इन्हीं सेफ एसेट्स में शामिल है। यानी सोना सुरक्षित निवेश है। रुपए में गिरावट और महंहाई बढऩे के साथ शेयर बाजार में उठापटक के कारण भी सोने की कीमत में तेजी आ रही है। केडिया एडवाइजरी के अजय केडिया ने कहा, गोल्ड ईटीएफ में भी निवेश बढ़ रहा है। इससे भी गोल्ड की डिमांड बढ़ रही है। ऐसे में सोना जल्द ही 90,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।

Hindi News / Business / Gold Price: सोना जल्द पहुंच सकता है 90 हजार के पार, जानें क्या कह रहा है मार्केट का ट्रेंड

ट्रेंडिंग वीडियो