ग्लोबल मार्केट में तेजी जारी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को हाजिर सोना 1.3 प्रतिशत चढ़कर 3,122 डॉलर प्रति औंस हो गया। शुक्रवार को कीमतें और बढ़कर 3250 डॉलर प्रति औंस को पार कर गई। विजडम ट्री के कमोडिटी रणनीतिकार नीतेश शाह ने कहा, हमें यह नहीं पता कि यह व्यापार युद्ध क्या मोड़ लेगा। इससे इस साल सोना और ऊपर जा सकता है।कहां कितनी बढ़ी सोने की कीमत
बाजार – कीमत – इजाफानई दिल्ली – 96,450 – 2700
मुंबई – 96,025 – 2020
इंदौर – 95,100 – 1300
जयपुर – 95,300 – 1300
एमसीएक्स -93,736 – 1703
देशभर में* – 95,866 – 3827
(10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत रुपए में, *आइबीजेए के मुताबिक 3 प्रतिशत जीएसटी जोड़कर सोने का भाव)
Gold की कीमतों में जबरदस्त उछाल, फिर बनाया नया रिकॉर्ड, इन 3 वजह से आई तेजी
सोना खरीदते समय ध्यान रखने योग्य 5 बातें
— हमेशा BIS हॉलमार्क वाला सोना ही खरीदें।— ज्वैलर्स की विश्वसनीयता की जांच करें।
— मूल्य और मेकिंग चार्ज की स्पष्ट जानकारी लें।
— इनवॉइस लेना न भूलें।
— अगर निवेश के उद्देश्य से खरीद रहे हैं, तो गोल्ड बॉन्ड या ई-गोल्ड जैसे विकल्प भी समझें।