scriptPhonePe, Google Pay, Paytm से निकाल सकेंगे PF का पैसा, जानें कब से कर सकेंगे विड्रॉल | can withdraw PF money through PhonePe Google Pay Paytm know when you can withdraw | Patrika News
कारोबार

PhonePe, Google Pay, Paytm से निकाल सकेंगे PF का पैसा, जानें कब से कर सकेंगे विड्रॉल

नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) इस तकनीकी पहलुओं की जांच कर रहा है, लेकिन यह पहले से ही इसे लागू करने के लिए तैयार है।

भारतFeb 27, 2025 / 12:04 pm

Anish Shekhar

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही यूपीआई (UPI) के माध्यम से पीएफ (PF) निकासी को संभव बनाने की योजना पर काम कर रहा है। नई दिल्ली में 26 फरवरी, 2025 को प्रियंशु वर्मा द्वारा प्रकाशित इस खबर के अनुसार, ईपीएफओ के केंद्रीय बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (सीबीटी) के कार्यकारी समिति ने इस योजना को मंजूरी दे दी है, जो संगठन को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) से जोड़कर दावों की प्रक्रिया को सुगम बनाने का प्रयास है।
बैठक में, जो इस सप्ताह आयोजित की गई, अधिकारियों ने बताया कि एक ढांचा तैयार किया जा रहा है, जिसके माध्यम से ग्राहक यूपीआई प्लेटफॉर्म के जरिए अपने दावों को भुगतान के लिए प्रस्तुत कर सकेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ईपीएफओ इस ढांचे को मंजूरी देने की प्रक्रिया में है, और अप्रैल तक इसकी मंजूरी मिलने की संभावना है। एक अधिकारी ने कहा “अप्रैल तक निकासी के लिए दावों की सुविधा (यूपीआई के माध्यम से) चालू हो सकती है”।

मार्च के अंत तक हो सकता है शुरू

नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) इस तकनीकी पहलुओं की जांच कर रहा है, लेकिन यह पहले से ही इसे लागू करने के लिए तैयार है। वर्तमान में, ईपीएफ संगठन एक केंद्रीकृत डेटाबेस बनाने पर काम कर रहा है, जो ईपीएफओ के तहत संचालित होगा और इसे मार्च के अंत तक संचालन योग्य बनाने की उम्मीद है। इस डेटाबेस से ग्राहकों को अपने दावों को एक ही स्थान से प्रबंधित करने में आसानी होगी, भले ही वे अपना स्थान बदलें।
यह भी पढ़ें

योगी पर फिर भड़के शंकराचार्य! कहा- ‘खत्म हो चुका महाकुंभ, अब चल रहा सरकारी कुम्भ’

“केंद्रीकृत डेटाबेस निकासी के दावों के लिए यूपीआई के माध्यम से आवश्यक है। अभी के लिए, दावे को मैन्युअल रूप से संसाधित किया जाता है, लेकिन एक बार यह तैयार हो जाने के बाद, ग्राहक आसानी से यूपीआई के जरिए अपने दावों की राशि तक पहुंच सकेंगे, चाहे वह डिजिटल वॉलेट के माध्यम से हो,” एक अन्य अधिकारी ने समझाया।
अब तक, ईपीएफओ ने 50 मिलियन से अधिक दावों को प्रक्रिया में लिया है, जिसमें 2.05 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि ग्राहकों को दी गई है। यह बदलाव ग्राहकों के लिए सुविधा बढ़ाएगा और पीएफ निकासी की प्रक्रिया को और तेज करेगा।

Hindi News / Business / PhonePe, Google Pay, Paytm से निकाल सकेंगे PF का पैसा, जानें कब से कर सकेंगे विड्रॉल

ट्रेंडिंग वीडियो