CBT बैठक में लिया गया फैसला
EPFO बोर्ड ने पिछले वर्ष की EPF जमा ब्याज दरों को बरकरार रख। PF को 2022-23 में 8.15 प्रतिशत से मामूली रूप से बढ़ाकर 2023-24 के लिए 8.25 फीसदी कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘EPFO की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) ने शुक्रवार को अपनी बैठक में 2024-25 के लिए EPF पर 8.25 प्रतिशत ब्याज देने का फैसला किया है।’’ द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, EPFO के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) को EPF सदस्यों से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा करनी थी। इसमें हाई PF पेंशन पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कार्यान्वयन की समीक्षा, कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा योजना (EDLI) से संबंधित प्रस्ताव आदि मुद्दे शामिल थे।EPF Inetrest Rate: पिछले वर्षों का हिसाब
EPF जमा पर 2021-22 में ब्याज दरें घटाकर चार दशक के निचले स्तर 8.1% पर ला दी गईं। 2020-21 के लिए EPF जमा पर 8.5 प्रतिशत ब्याज दर का फैसला CBT ने मार्च 2021 में किया था। CBT के फैसले के बाद 2024-25 के लिए EPF जमा पर ब्याज दर को सहमति के लिए वित्त मंत्रालय को भेजा जाएगा।भारत को सालाना 7.8% की दर से विकास करना होगा: विश्व बैंक
विश्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि भारत को 2047 तक विकसित देश बनने की अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अगले 22 वर्षों में औसतन 7.8 प्रतिशत की वृद्धि की आवश्यकता होगी। विश्व बैंक की एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की पिछली उपलब्धियां इसकी भविष्य की महत्वाकांक्षाओं के लिए आधार प्रदान करती हैं। विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टरऑगस्टे तानो कौमे ने कहा, “चिली, कोरिया और पोलैंड जैसे देशों से सबक दिखाते हैं कि कैसे उन्होंने वैश्विक अर्थव्यवस्था में अपने एकीकरण को गहरा करके मध्यम-से-उच्च आय वाले देशों में सफलतापूर्वक बदलाव किया है। भारत सुधारों की गति को बढ़ाकर और अपनी पिछली उपलब्धियों के आधार पर अपना रास्ता खुद बना सकता है।”