scriptGold Price: अक्षय तृतीया पर सस्ता हुआ सोना, जानिए 10 ग्राम गोल्ड की कीमत | Gold Price: Gold becomes cheaper on Akshaya Tritiya, know the price of 10 gold | Patrika News
कारोबार

Gold Price: अक्षय तृतीया पर सस्ता हुआ सोना, जानिए 10 ग्राम गोल्ड की कीमत

Gold Price: अक्षय तृतीया के अवसर पर सोने की कीमतों में कमी देखने को मिली है। इस कारण 24 कैरेट सोने की कीमत फिर से 96,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के नीचे आ गई है।

भारतApr 30, 2025 / 04:09 pm

Shaitan Prajapat

Gold Price: अक्षय तृतीया, जिसे आखा तीज भी कहा जाता है, इस दिन सोना और चांदी खरीदना शुभ माना जाता है और लोग इस दिन खरीदारी के लिए विशेष रूप से सोना और चांदी के आभूषण बनवाते हैं। भारतीय शादियों में सोने और चांदी के आभूषण पहनने और उपहार में देने की भी परंपरा है, इसलिए अक्षय तृतीया के दिन शादियों के लिए भी ये खरीदारी की जाती है। अक्षय तृतीया के अवसर पर सोने की कीमतों में कमी देखने को मिली है। इस कारण 24 कैरेट सोने की कीमत फिर से 96,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के नीचे आ गई है।

संबंधित खबरें

जानिए 10 ग्राम गोल्ड की कीमत

इंडिया बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, बुधवार को 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 322 रुपए कम होकर 95,689 रुपए हो गई है, जो कि पहले 96,011 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। इसके अलावा, 22 कैरेट सोने की कीमत 93,390 रुपए, 20 कैरेट सोने का भाव 85,160 रुपए और 18 कैरेट सोने का रेट 77,510 रुपए है।

चांदी भी हुई सस्ती

सोने के साथ चांदी की कीमत में भी कमी देखने को मिली है। एक किलो चांदी का भाव 1,340 रुपए कम होकर 96,050 रुपए हो गया है। इससे पहले चांदी की कीमत 97,390 रुपए प्रति किलो थी। सोने की कीमतों में कमी की वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमजोरी आना है। सोना 3,322 डॉलर प्रति औंस के करीब कारोबार कर रहा है।

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना माना जाता है शुभ

अक्षय तृतीया के मौके पर पूरे देशभर में सोना खरीदना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन खरीदे गए सोने की वैल्यू में कमी नहीं आती है और इससे घर में समृद्धि बढ़ती है। ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के प्रेसिडेंट, पंकज अरोड़ा ने कहा कि अक्षय तृतीया के अवसर पर 12,000 करोड़ रुपए की वैल्यू के 12 टन सोने की बिक्री हो सकती है।
उन्होंने कहा कि इस साल चांदी की बिक्री भी 400 टन या 4,000 करोड़ रुपए के आंकड़े को छू सकती है। देश में अक्षय तृतीया के मौके पर 16,000 करोड़ रुपए का कारोबार होने की उम्मीद है।

Hindi News / Business / Gold Price: अक्षय तृतीया पर सस्ता हुआ सोना, जानिए 10 ग्राम गोल्ड की कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो