क्या है इस तेजी की वजह?
सोने में आज आई तेजी डॉलर इंडेक्स से प्रभावित है। डॉलर इंडेक्स अपने 52 हफ्ते के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है। डॉलर इंडेक्स के गिरने से सोने की डिमांड मजबूत हुई है। अमेरिकी करेंसी के कमजोर होने से दूसरे देशों की करेंसीज में सोना सस्ता हो जाता है। यूएस टैरिफ को लेकर अनिश्चितता ने भी सोने की डिमांड को बढ़ाने का काम किया है।
चांदी की कीमतों में भी उछाल
सोने के साथ ही चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में भी मंगलवार सुबह तेजी देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में चांदी का वायदा भाव 0.07 फीसदी या 77 रुपये की बढ़त के साथ 1,06,369 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
ग्लोबल मार्केट में भी उछला सोना
वैश्विक बाजार में मंगलवार सुबह सोने की कीमतों में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली है। कॉमेक्स पर सोने का भाव 0.67 फीसदी या 22.10 डॉलर की बढ़त के साथ 3,329.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.58 फीसदी या 19.20 डॉलर की बढ़त के साथ 3,322.34 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। चांदी का वैश्विक भाव
वैश्विक बाजार में चांदी की कीमतें मिली-जुली ट्रेड कर रही हैं। कॉमेक्स पर चांदी का भाव शुरुआती कारोबार में 0.11 फीसदी या 0.04 डॉलर की बढ़त के साथ 36.21 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सिल्वर स्पॉट 0.26 फीसदी या 0.09 डॉलर की गिरावट के साथ 36.02 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।