scriptGold-Silver: सोने ने 32 से 36% तक दिया रिटर्न, गोल्ड ईटीएफ में निवेश का यही है सही मौका | Gold-Silver price 12 फरवरी 2025 Know how much is being invested in gold in India | Patrika News
कारोबार

Gold-Silver: सोने ने 32 से 36% तक दिया रिटर्न, गोल्ड ईटीएफ में निवेश का यही है सही मौका

Today Gold Rate: दिसंबर 2024 में गोल्ड पर निवेश 640 करोड़ रुपए था यानी निवेश में 360% की तेजी आई है। आइए जानते हैं भारत में पिछले 10 महीनों में भारत में गोल्ड पर कितना इन्वेस्ट किया गया।

भारतFeb 12, 2025 / 11:06 am

Devika Chatraj

Gold Price Today: गोल्ड के लिए साल 2025 का आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ है। नए साल में अब तक गोल्ड की कीमतें 11% बढ़ी हैं। इससे ज्वैलरी खरीदने वालों को जरूर झटका लगा है, पर गोल्ड में निवेश करने वालों की चांदी हो गई है। सोने की कीमतों में ताबड़तोड़ तेजी के कारण निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ में जमकर निवेश किया है। गोल्ड ईटीएफ में निवेश के मामले में भारत जनवरी 2025 में दुनियाभर में तीसरे और एशिया में पहले स्थान पर रहा। वल्र्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने देश में गोल्ड ईटीएफ में रेकॉर्ड 2950 करोड़ रुपए का निवेश हुआ जो दिसंबर 2024 में 640 करोड़ रुपए था। यानी निवेश में 360% की तेजी आई। वहीं ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस में निवेश के दम पर यूरोप में गोल्ड ईटीएफ में निवेश 3 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया। जबकि अमरीका-चीन और तुर्की में निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ में मुनाफावसूली की।

भारत में कितना हुआ निवेश

  1. अप्रेल -395.69
  2. मई 827.43
  3. जून 726.16
  4. जुलाई 1337.35
  5. अगस्त 1611.38
  6. सितंबर 1232.99
  7. अक्टूबर 1961.57
  8. नवंबर 1256.72
  9. दिसंबर 640.16
  10. जनवरी 2950.3

इन देशों में गोल्ड ईटीएफ में सबसे अधिक निवेश

  1. ब्रिटेन 157.42
  2. जर्मनी 116.61
  3. भारत 40.04
  4. फ्रांस 39.54
  5. स्विट्जरलैंड 24.27

इन देशों में निकासी

  1. अमरीका -53.12
  2. चीन -39.91
  3. तुर्की -4.39

आज भारत में सोने का भाव

भारत में सोने के रेट कई प्रमुख कारकों से प्रभावित हो रहा है जिसमें अंतर्राष्ट्रीय सोने की कीमतें, भारतीय रुपये और अमेरिकी डॉलर के बीच एक्सचेंज रेट और स्थानीय मांग, विशेष रूप से दीवाली और धनतेरस जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान और ग्लोबल आर्थिक विकास आदि शामिल हैं। अगर बात करें भारत में आज के भाव की तो 24 कैरेट सोने की कीमत ₹90,269 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट के लिए ₹83,162 प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट के लिए ₹68,042 प्रति 10 ग्राम है।

Hindi News / Business / Gold-Silver: सोने ने 32 से 36% तक दिया रिटर्न, गोल्ड ईटीएफ में निवेश का यही है सही मौका

ट्रेंडिंग वीडियो